Luka Chuppi Box Office Collection Day 13: कार्तिक आर्यन ने अपने छोटे से करियर में कई सारी हिट दे दी हैं। हाल ही में कार्तिक आर्यन की लुका ‘छुप्पी’ आई। सिनामाघरों में इस रोमांटिक कॉमेडी को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म में दर्शकों को आकर्षित करने वाले कई सारे टॉपिक्स हैं। इन ही सारे टॉपिक्स को देखने सिनेमाघरों में लोग अभी भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में टिकटखिड़की पर फिल्म अपने 13वें दिन भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘लुका छुप्पी’ दूसरे हफ्ते भी ट्रेंड कर रही है। दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 3.15 करोड़ रुपए कमाए। शनिवार को लुका छुप्पी ने 5.31 करोड़ रुपए की कमाई की। रविवार को लुका छुप्पी ने 5.31 करोड़ रुपए कमाए। सोमवार को फिल्म ने 2.05 करोड़ रुपए की कमाई की। मंगलवार को फिल्म ने 2.07 करोड़ रुपए जुटाए। वहीं बुधवार को कार्तिक की फिल्म ने 1.96 करोड़ रुपए की कमाई की। ऐसे में फिल्म अब तक 73.44 करोड़ रुपए कमा चुकी है। फिल्म ‘लुका छुप्पी’ इंडियन बॉक्स ऑफिस के अलावा विदेशों में भी शानदार कमाई कर रही है। दिनेश विजन द्वारा प्रोड्यूस फिल्म लुका छुप्पी उनकी लगातार तीसरी हिट फिल्म है।
#LukaChuppi continues to attract ample footfalls… Current trending suggests ₹ 80 cr+ *lifetime biz*, which surpasses all expectations… [Week 2] Fri 3.15 cr, Sat 5.20 cr, Sun 5.31 cr, Mon 2.05 cr, Tue 2.07 cr, Wed 1.96 cr. Total: ₹ 73.44 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 14, 2019
बता दें, पहले वकेंड पर फिल्म ने 53.70 करोड़ रुपए जुटाए थे। ऐसे में फिल्म 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। 1 मार्च को रिलीज हुई फिल्म लुला छुप्पी को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन, कृत सेनन के अलावा अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक भी हैं। सभी कलाकारों ने फिल्म में जबरदस्त अदाकारी की है। जहां कार्तिक और कृति की एक्टिंग आउटस्टैंडिग बताई जा रही है। वहीं अपारशक्ति खुराना और पंकज को भी फिल्म में शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)