Luka Chuppi, Badla, Sonchiriya, Total Dhamaal Box Office Collection: अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर ‘बदला’ 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसके पहले 1 मार्च को कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘लुका-छुपी’ रिलीज हुई थी। इसके अलावा अजय देवगन की फिल्म ‘टोटल धमाल’ ने भी दस्तक दी थी। जबकि फरवरी में सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘सोनचिड़िया’ रिलीज हुई थी। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर मर्डर मिस्ट्री फिल्म ‘बदला’ और कॉमेडी फिल्म ‘टोटल धमाल’ और ‘लुका-छुपी’ दर्शकों को पसंद आ रही है। जबकि एक्शन से भरपूर ‘सोनचिड़िया’ को दर्शकों ने नकार दिया था। यही कारण है कि ‘सोनचिड़िया’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल नहीं हुई।
‘बदला’ फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन तक 26 करोड़ 95 लाख रुपए की कमाई कर ली है। वहीं ‘लुका-छुपी’ ने 11 दिन तक कुल 67 करोड़ 36 लाख रुपए का बिजनेस कर लिया है। ‘टोटल धमाल’ तीसरे वीक तक कुल 141 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल हुई है। ‘सोनचिड़िया’ का बजट 30 करोड़ रुपए का बताया जाता है। फिल्म केवल 10-15 करोड़ रुपए की कमाई कर सकी है। फिलहाल ‘सोनचिड़िया’ की कमाई पर बॉक्स ऑफिस पर रोक लग गई है।
अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित स्टारर टोटल धमाल को भारत के अलावा विदेश में भी लोग पसंद कर रहे हैं। फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में 43 करोड़ 32 लाख रुपए का बिजनेस कर लिया है। भारत में फिल्म की कुल कमाई 167 करोड़ 54 लाख रुपए हो गई है।
तरण आदर्श के मुताबिक, ''बदला चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती के साथ टिकी हुई है। सोमवार की कमाई को देखकर ही लग गया था कि फिल्म अभी टिकने वाली है। अक्षय कुमार की केसरी की रिलीज तक फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है।''
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, लुका-छुपी वीक डेज में भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती के साथ टिकी हुई है। आने वाले समय में फिल्म 75 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। केसरी की रिलीज तक फिल्म 80 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है।
अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म टोटल धमाल ने महज तीन दिनों में ही 50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। इसके बाद महज पांच दिनों में ही फिल्म ने 75 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया था। नौ दिन में फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली थी। 12 वें दिन फिल्म ने 125 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी।
सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की फिल्म सोनचिड़िया बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल नहीं हो पाई। फिल्म का कंटेंट और डायरेक्शन अच्छा न होने के चलते दर्शकों ने फिल्म को नकार दिया। फिल्म का कुल कलेक्शन 10-15 करोड़ रुपए के आसपास ही पाया है। जबकि फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपए का है।
अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला भी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूती के साथ टिकी हुई है। फिल्म का रिलीज के चौथे दिन तक कुल कलेक्शन 26 करोड़ 95 लाख रुपए हो गया है। रविवार को फिल्म ने 9 करोड़ 61 लाख रुपए का कारोबार किया था। शनिवार को फिल्म 8 करोड़ 55 लाख रुपए की कमाई करने में सफल रही है। ओपनिंग डे यानी शुक्रवार को 'बदला' ने 5 करोड़ 4 लाख रुपए की कमाई की थी।
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका-छुपी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले वीक में 53 करोड़ 70 लाख रुपए की कमाई की थी। दूसरे वीक में फिल्म 13 करोड़ 66 लाख रुपए का कलेक्शन करने में सफल रही है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 67 करोड़ 36 लाख रुपए हो गया है।
मल्टीस्टारर फिल्म 'टोटल धमाल' ने पहले वीक में 94 करोड़ 55 लाख रुपए की कमाई की थी। दूसरे वीक में फिल्म 38 करोड़ 5 लाख रुपए का कलेक्शन करने में सफल रही थी। तीसरे वीकेंड को फिल्म ने 8 करोड़ 41 लाख रुपए का कारोबार किया। इस हिसाब से फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 141 करोड़ 1 लाख रुपए हो गया है।