Netflix Top 5 Best Movies: सिनेमाघरों के साथ-साथ आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को भी काफी पसंद किया जाता है। यहां मूवी लवर्स को घर बैठे हर जॉनर की फिल्में आसानी से देखने को मिल जाती है, जिन्हें वह कहीं भी और कभी भी देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स ओटीटी के बेहतरीन प्लेटफॉर्म्स में से एक है। यहां आपको थ्रिलर, एक्शन हॉरर सब कुछ देखने को मिलेगा। चलिए अब हम उन 5 मूवीज के बारे में जानते हैं, जिन्हें नेटफ्लिक्स पर धड़ल्ले से देखा जा रहा है। ये फिल्म इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक इन मूवीज को नहीं देखा है, तो जल्दी से निपटा लीजिए।
लकी बसखर (Lucky Baskhar)
लकी बसखर एक पीरियड क्राइम ड्रामा फिल्म है। ये मूवी कर्ज और पारिवारिक जिम्मेदारियों से जूझ रहे एक शख्स की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें दुलकर सलमान ने लीड रोल में दिखाई दिए है। इसमें वह एक बैंकर का रोल प्ले कर रहे हैं, जो अपनी नौकरी से परेशान है। उन्हें लगता है कि उसकी मेहनत के मुकाबले बहुत कम सैलरी मिलती है और प्रमोशन भी नहीं मिलता। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है, जहां लोगों से इसे खूब प्यार मिल रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म लगातार ट्रेंडिंग में बनी हुई है।
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ”विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जहां इसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। हालांकि, जब फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम हुई, तो लोगों ने इसे वहां खूब प्यार दिया। ये के विवाहित जोड़े की कहानी है, जिनकी पर्सनल वीडियो की सीडी चोरी हो जाती है। इसके बाद इसमें उसी सीडी के ढूंढ़ने की कहानी दिखाई गई है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक ये मूवी नहीं देखी है तो जल्द से इसे निपटा लें। ये भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है।
अमरन (Amaran)
तमिल फिल्म ‘अमरन’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की बेहतरीन फिल्मों में से एक है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ये मूवी मुकुंद वरदराजन की लाइफ और राष्ट्र के लिए उनके बलिदान पर बनी है। लगभग 130 करोड़ रुपये के बजट पर बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में गर्दा उड़ा दिया है। फिल्म ने अभी 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इसमें साईं पल्लवी, शिवकार्तिकेयन और सुरेश चक्रवर्ती समेत कई स्टार्स दिखाई दिए हैं। नेटफ्लिक्स पर मूवी को लोगों से खूब प्यार मिल रहा है।
जिगरा (Jigra)
आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर फिल्म ‘जिगरा’ को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन ओटीटी पर इस मूवी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। ये फिल्म इस समय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है। इसकी कहानी भाई-बहन के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाई देती है, जिसमें एक बहन अपने भाई को बचाने के लिए कुछ भी कर सकती है। इसे भी आप आराम से पॉपकॉर्न के साथ बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं।
थंगालान (Thangalaan)
चियान विक्रम की तमिल पीरियड ड्रामा फिल्म ‘थंगालान’ को लोगों ने काफी पसंद किया था और अब ओटीटी पर भी इसे लोगों को बहुत प्यार मिल रहा है। पा. रंजीत के डायरेक्शन में बनी इस मूवी ने टॉप ट्रेंडिंग में अपनी जगह बना रखी है। इसकी कहानी कोलार गोल्ड माइंस के आदिवासी लोगों और सोने की लालच में उन से काम करवाने वाले अंग्रेजों के इर्द-गिर्द घूमती है।
OTT Adda: ‘बेबी जॉन’ से पहले Netflix पर निपटा लें ये 5 एक्शन फिल्में, स्क्रीन से चिपकाए रखेगी कहानी