बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और डायना पेंटी स्टारर फिल्म लखनऊ सेंट्रल को बॉक्स ऑफिस की रेस में बने रहने के लिए इस हफ्ते अच्छा बिजनेस करने की जरूरत है। बता दें कि पहले शुक्रवार को 2 करोड़ 4 लाख रुपए की कमाई के साथ खाता खोलने के बाद शनिवार को इसने 2 करोड़ 82 लाख रुपए की कमाई की रविवार को फिल्म ने अब तक का सबसे ज्यादा यानि 3 करोड़ 56 लाख रुपए का बिजनेस किया है और इस तरह पहले वीकेंड में इसने 9 करोड़ के आस-पास की कमाई की है। सोमवार को फिल्म के बिजनेस में भारी गिरावट आने की उम्मीद है और यह फिल्म 2 करोड़ के आस-पास कमाई कर सकती है। ऐसा होने पर फिल्म का कुल बिजनेस 11 करोड़ रुपए के करीब पहुंच जाएगा।
रंजीत तिवारी ने लखनऊ सेंट्रल के जरिए निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है। हिट फिल्म बनने के लिए फरहान की फिल्म को हफ्ते भर अच्छा कलेक्शन किया जाना जरूरी है। यह फिल्म 30 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। इस फिल्म को कंगना रनौत की सिमरन से कड़ी टक्कर मिल रही है। जिसकी वजह से यह रेस में पिछड़ रही है। जहां दो दिन में लखनऊ सेंट्रल का कलेक्शन 4.86 करोड़ रुपए है वहीं सिमरन ने अब तक 6.53 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। बात करें यदि फिल्म की कहानी की तो फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कुछ कैदी मिलकर बैंड बनाने की कोशिश करते हैं जबकि उनका असल मकसद जेल से भागने का होता है।
क्योंकि हफ्ते का पूरा बिजनेस कई बार फिल्म के कुल आंकड़े में फर्क पैदा कर देता है तो देखना यह होगा कि सिमरन और लखनऊ सेंट्रल के कुल बिजनेस में क्या फर्क आता है। बहुत संभव है कि माउथ टू माउथ पब्लिसिटी इन दोनों फिल्मों के बिजनेस में फर्क पैदा करे और लखनऊ सेंट्रल इस रेस में थोड़ा दम खम दिखाए।