Lucifer box office collection Day 4: मोहनलाल स्टारर Lucifer 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को ट्रेलर रिलीज के बाद से ही दर्शकों में काफी उत्साह था। ऐसे में मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने में भी सफल रहेगी। Lucifer फिल्म रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मोहनलाल की साउथ में जबरदस्त फैन फॉलोइंग होने के चलते फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Lucifer कोच्चि के मल्टीप्लेक्स में चौथे दिन भी सुबह से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। माना जा रहा है कि फिल्म 1-2 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। जबकि फिल्म ने तीसरे दिन तक मल्टीप्लेक्स पर 11 करोड़ 39 लाख की कमाई कर ली है। फिल्म का अबतक कुल कलेक्शन 37 करोड़ 81 लाख रुपए हो गया है। Lucifer सिंगल स्कीन्स पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने सिंगल स्क्रीन्स पर 10 करोड़ 69 लाख रुपए की कमाई कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चौथे दिन फिल्म के शोज तीसरे दिन की तुलना में 97 प्रतिशत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। फिल्म के 29 शोज हाउसफुल जा चुके हैं।

Trivandrum सिंगल स्क्रीन्स पर भी मोहनलाल की फिल्म जादू बिखेर रही है। फिल्म वे Trivandrum में भी अबतक 30 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म के 78 शोज Trivandrum सिंगल स्क्रीन्स पर चलाए जा चुके हैं। माना जा रहा है कि चौथे दिन Trivandrum सिंगल स्क्रीन्स पर मोहनलाल की फिल्म अच्छी कमाई करने में सफल होगी। ट्रेड पंडितों ने ऐसी उम्मीद लगाई है कि मोहनलाल की फिल्म Lucifer की कमाई अभी जारी रहने वाली है। पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म Lucifer में मोहनलाल के अलावा विवेक ओबरॉय, मंजू वारियर, टोविनो थॉमस और इंद्रजीत भी लीड भूमिका में हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)