ब्राजील की मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस लुआना एंड्रेड की मौत की खबर सामने आई है। लुआना 29 साल की थीं और उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो लुआना लिपोसक्शन सर्जरी करा रही थीं और इसी दौरान उन्हें एक नहीं बल्की चार-चार बार दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।
रिपोर्ट्स के अनुसार लुआना सैन लुइस अस्पताल में अपनी सर्जरी करा रही थीं, तभी उन्हें एक के बाद एक चार कार्डियक अरेस्ट आए। बताया जा रहा है उनकी सर्जरी बीच में रोक दी गई। इसके बाद उन्हें तुरंत आईसीयू में शिफ्ट किया गया और उनका दवाओं के साथ हेमोडायनेमिक इलाज किया जा रहा था। लेकिन उन्हें बचाया न जा सकता, तड़के सुबह उनकी मौत हो गई।
लुआना एंड्रेड के निधन की खबर पर तमाम लोगों ने दुख व्यक्त किया है। ब्राजीलियाई फुटबॉल खिलाड़ी नेमार समेत कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शोक जताया है।
एक्ट्रेस की प्लास्टिक सर्जरी करने वाले सर्जन की मानें तो सर्जरी से पहले उनकी जांच की गई थी, जिसमें वह स्वस्थ पाई गई थीं। बावजूद इसके उनके साथ ऐसा हुआ जो काफी दुखद है। लुआना ने इससे पहले भी कई बार सर्जरी कराई थी। सर्जन ने बताया कि कॉस्मेटिक सर्जरी के दौरान ऐसी घटनाएं हो सकती हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक लुआना अपने प्रेमी के साथ रहा करती थीं जो उनकी मौत से बेहद दुखी हैं। प्रेमी का नाम जोआओ हदाद है और उन्होंने सोशल मीडिया पर लुआना की मौत का दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लुआना संग अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”मैं टूट गया हूं और अपने सबसे बुरे सपने को जी रहा हूं। मेरा एक हिस्सा चला गया। मेरे प्रिय के अलावा, तुम जीवन से परे एक साथी हो और हमेशा रहोगी, मेरे प्यार, आज भगवान के प्लान को समझना मुश्किल है।”