Loveyatri Movie Review and Release: सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म ‘लवयात्री’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में आयुष शर्मा के अपोजिट वरीना हुसैन हैं। फिल्म के गाने लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। यही कारण है कि लोगों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। क्रिटिक्स ने भी सलमान खान के प्रोड्क्शन हाउस के बैनर तले बनीं फिल्म लवयात्री को अच्छे कमेंट्स दिए हैं। ट्रेड पंडित ऐसे कयास लगा रहे हैं कि फिल्म बॉक्सऑफिस पर धमाका कर सकती है।
फिल्म की कहानी गुजराती पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में आयुष ने सुश्रुत नाम के एक कॉलेज स्टूडेंट का रोल अदा किया है जबकि वरीना ने मिचेल नाम की लड़की की भूमिका निभाई है। फिल्म में सुश्रुत और मिचेल की लवस्टोरी को दिखाया गया है। फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है जबकि फिल्म के निर्माता सलमान खान हैं। फिल्म में आयुष और वरीना के अलावा आयुष्मान झा, रॉनित रॉय, राम कपूर, प्राची शाह, प्रतीक गांधी, मोहिनी शर्मा, अरबन शाह और अमिताभ मिश्रा जैसे सितारे लीड भूमिका में हैं।
Loveyatri Movie Review: ‘लव’ की यात्रा को गहराई से दिखाती है आयुष शर्मा-वरीना हुसैन की ‘लवयात्री’
सलमान खान ने अपने फैन्स को शुक्रिया कहा। सलमान ने एक ट्वीट में लिखा- शुक्रिया भारत आपके प्यार के लिए। लवयात्री आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जाओ और देखो।
शाहरुख खान ने आयुष शर्मा की फिल्म लवयात्री को लेकर ट्वीट किया है। किंग खान ने ट्वीट में लिखा- अर्पिता और आयुष शर्मा के लिए मैं बहुत खुश हूं। मेरी ओर से प्यार और सफलता।
आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवयात्री सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। बॉलीवुड के दोस्त आयुष को उनकी पहली फिल्म के लिए बधाई दे रहे हैं। रेमो डिसूजा ने आयुष की फिल्म को लेकर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे फिल्म के गाने में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
एक्टर वरुण शर्मा ने लवयात्री की ट्वीट कर तारीफ की है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा- लवयात्री एक लवली और शानदार फिल्म है। फुल पॉवर फील है फिल्म में। आयुष भाई आपने बहुत अच्छा किया है। आत्म विश्वास से भरपूर। क्या डांस किया है भाई। बहुत सारी बधाई पूरी टीम को।
शिल्पा शेट्टी ने एक ट्वीट में लिखा- अभी लवयात्री देखी। रिफ्रेश कर देने वाली लव स्टोरी। मैं आयुष शर्मा और वरीना हुसैन से प्रभावित हुई। आयुष का डांस स्टाइल शानदार है। दोनों की पहली फिल्म होने के बावजूद आत्म विश्वास से लबरेज नजर आ रहे हैं। ऑल द बेस्ट। मैं खुश और गर्व महसूस कर रही। बधाई।
आयुष शर्मा और वरीना हुसैन स्टारर फिल्म लवयात्री भारत में ओपनिंग डे पर 15-20 प्रतिशत की ग्रोथ की है। ट्रेड पंडित ऐसे कयास लगा रहे हैं कि शाम के शोज में फिल्म की कमाई में 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।
अभिनेता साकिब सलीम ने एक ट्वीट में लिखा, आयुष शर्मा और वरीना हुसैन आपको मैं मूवी यात्रा के लिए ढ़ेर सारा प्यार भेज रहा हूं। जैसे ही मैं वापस आऊंगा फिल्म को देखूंगा।
राज कुंद्रा ने एक ट्वीट में लिखा- एक नए सितारे का जन्म हुआ। आयुष शर्मा क्या शानदार परफॉर्मेंस की है। आप एक दम नैचुरल हैं। लवयात्री को बहुत एन्जॉय किया। दोस्तों इसे जरूर देखें।
सोनाक्षी सिन्हा ने आयुष शर्मा और वरीना हुसैन को फिल्म रिलीज होने की बधाई दी है। साथ ही उन्होंने फिल्मों में एंट्री के लिए स्वागत भी किया है। सोनाक्षी ने आयुष और वरीना के लिए आज का दिन बड़ा दिन बताया है।
सलमान खान ने ट्विटर पर आयुष शर्मा और वरीना हुसैन को बधाई देते हुए लिखा- लवयात्री की सफलता और आने वाले भविष्य के लिए बधाई।
https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/1047855780374990848
अर्पिता ने ट्विटर में लिखा- मैं प्रार्थना और उम्मीद करती हूं कि आप फिल्म को स्वीकार और प्यार करेंगे जिस तरह से आपने भाई और परिवार को प्यार दिया है। मैं सभी लोगों का शुक्रिया करना चाहती हूं जो हमारे साथ हमेशा खड़े रहे।
टीवी होस्ट और एक्टर मनीष पॉल ने ट्विटर पर लिखा- 'लवरात्रि को देखा'। आयुष शर्मा और वरीना हुसैन आपका फिल्मों में स्वागत है। आयुष क्या सुपर डांस करते हो बॉस। आप लोग भी देखने जाएं और फिल्म को प्यार दें। पूरी टीम को मेरी ओर से शुभकामनाएं।