Lovekesh On Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस 18 को सिर्फ दर्शक ही नहीं, बल्कि टीवी की कई जानी-मानी हस्तियां भी देखती हैं और शो देखने के बाद सेलेब्स घर के अंदर मौजूद कंटेस्टेंट्स पर अपने-अपने रिएक्शन देते हुए नजर आते हैं। अब बिग बॉस ओटीटी 3 फेम लवकेश कटारिया ने भी इस सीजन को लेकर बात की है। साथ ही जब उनसे पूछा गया कि कौन बिग बॉस 18 का विनर बन सकता है, तो उन्होंने जिस कंटेस्टेंट का नाम लिया वो सुनने के बाद विवियन और करणवीर के फैंस को झटका लग सकता है।
6 अक्टूबर को शुरू हुए इस शो अब एक महीना पूरा होने वाला है। ऐसे में अभी तक लोगों को इसमें लड़ाई-झगड़े के साथ-साथ कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ती हुई नजदीकियां भी देखने को मिल रही हैं। इसी बीच लवकेश ने भी अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट किया है। चलिए जानते हैं आखिर कौन है वो कंटेस्टेंट।
लवकेश ने इस कंटेस्टेंट को किया सपोर्ट
अभी तक जितने भी एपिसोड इस शो के आए हैं, उन्हें देखने के बाद ज्यादातर सेलेब्स और दर्शकों ने करणवीर मेहरा या फिर विवियन डीसेना को ही सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट बताया है। यहां तक कि खुद बिग बॉस ने भी विवियन और एलिस को टॉप 2 वाला कंटेस्टेंट बताया था, लेकिन लवकेश ने इन सबको छोड़ जिसे सपोर्ट किया है वो हैं रजत दलाल।
दरअसल, हाल ही में टेली मसाला के साथ बातचीत करते हुए जब लवकेश कटारिया से बिग बॉस 18 को लेकर सवाल पूछा गया कि क्या वो इस बार शो देख रहे हैं, तो इस पर उन्होंने कहा कि हां बीच-बीच में देखता हूं। रजत दलाल गया है न, तो क्या फॉलो भी नहीं करेंगे भाई, क्या बात कर रहे हो। इसके बाद उन्होंने कहा कि उनका गेम बहुत बढ़िया लग रहा है। रजत के मन में जो आ रहा है, वो बोल रहा है। वो घर के बाकी लोगों की तरह नहीं है कि इसके सामने बोल रहा है बाकी के सामने नहीं।

रजत के गेम की तारीफ करते हुए लव ने आगे कहा कि मतलब हर बार एक ऐसा बंदा होता है, जो अपनी राय दूसरों के सामने रखता है और इस बार वो रजत है। अगर आप अपने अंदर बातें रखोगे तो कोई फायदा नहीं है, आप दिख ही नहीं पाओगे। जो लोग चुगलियां कर रहे हैं, कम से कम अपना भाई बढ़िया कर रहा है उसके लिए दुआएं हैं, भाई ट्रॉफी लेकर आएगा।
वहीं, मुस्कान बामने के बाद अब बिग बॉस 18 से एक और कंटेस्टेंट घर से बेघर हो सकता है। इस बार शो में डबल एलिमिनेशन देखने को मिल सकता है। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।