Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के ग्रैंड फिनाले वीक में शॉकिंग एविक्शन हुआ है, शो से एक नहीं दो कंटेस्टेंट्स के बाहर होने की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लव कटारिया और अरमान मलिक एलिमिनेट हो चुके हैं। दोनों ही कंटेस्टेंट्स ट्रॉफी के बेहद करीब होकर शो से बाहर हो गए हैं और ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं, जो हैं रणबीर शौरी, सना मकबूल, नैजी, साई केतन राव और कृतिका मलिक।

बता दें कि पिछले हफ्ते वीकेंड का वार में भी डबल एविक्शन हुआ था, जिसमें टास्क में मिले कम वोट के कारण शिवानी कुमारी आउट हो गई थीं और विशाल पांडे जनता के वोट के आधार पर एलिमिनेट हुए थे। अब खबर ये है कि इस हफ्ते की शुरुआत में भी दो लोग और आउट हो गए हैं।

अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच हुए झगड़े के वक्त हुए बवाल के कारण अरमान पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हो गए थे और शायद यही कारण है कि अब उनके एविक्ट होने की खबर आ रही है। वह इस सीजन में अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ आए थे। पायल शुरुआत में ही एलिमिनेट हो गई थीं और अब कृतिका शो में बची हैं।

बात अगर लव कटारिया की करें तो वह ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव के बेस्ट फ्रेंड हैं। अब जब वो इस शो का हिस्सा बने तो लोग ये ही कह रहे हैं कि वह एल्विश के कारण ही शो में आए हैं। हालांकि उन्होंने खुद को साबित किया और वह दर्शकों को भी काफी पसंद आए। अरमान और लवकेश के एलिमिनेशन को लेकर अब तक मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।