बॉलीवुड की गुजरे जमाने की अदाकार परवीन बाबी और फिल्म डॉयरेक्टर महेश भट्ट के प्यार के किस्से एक वक्त बॉलीवुड में काफी चर्चित थे। परवीन बाबी का नाम उस वक्त पर बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार था। वैसे तो परवीन बाबी का नाम कबीर बेदी और डैनी के साथ भी जुड़ता रहा लेकिन उनकी शादी इन तीनों में से किसी से नहीं हो सकी। परवीन बाबी और अपने रिश्ते को लेकर खुद महेश भट्ट ने कुछ चौंका देने वाले खुलासे किये हैं।

आलिया भट्ट के पिता ने एक इंटरव्यू के दौरान  बताया कि जब परवीन बाबी उनकी जिंदगी में आईं तब उनका नाम हिंदी सिनेमा की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार था। वहीं महेश उस वक्त फ्लॉप फिल्में बना रहे थे। महेश भट्ट और परवीन बाबी का प्यार परवान चढ़ने लगा और भट्ट अपनी बेटी और पत्नी को छोड़कर परवीन बाबी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे।

एक रात के किस्से के बारे में जिक्र करते हुए महेश भट्ट ने कहा कि मैं और परवीन बॉबी बेडरूम में थे। उन्होंने बताया कि परवीन ने अचानक से उनसे कहा कि यूजी या उनमें से किसी को चुन लें यूजी कृष्णमूर्ति एक (फिलॉसफर और गुरु) थे। यूजी कृष्णमूर्ति परवीन बाबी की तबीयत को देखते हुए उनके फिल्मों में काम करने के खिलाफ थे इसलिए वो उन्हें नापसंद करने लगी थीं। परवीन की इस बात पर महेश भट्ट ने कोई जवाब नहीं दिया और वो बेड से उठकर जाने लगे। बाहर बारिश हो रही थी।

इस दौरान परवीन की आंखों से आंसू गिरने लगे। जिसके बाद उन्होंने महेश भट्ट को रोकने के लिए आवाज दी लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया, तो परवीन बाबी उनके पीछे बिना कपड़ों के ही भागने लगीं। महेश ने बताया कि वो परवीन को इस अवस्था में भागते देख हैरान रह गए और उन्हें रोक कर उनसे कहना चाहते थे, इस अवस्था में पीछे मत आओ लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा और चले गए। उस रात को याद करके महेश भट्ट काफी परेशान हो गए थे। महेश भट्ट आज भी अपनी सफलता का श्रेय परवीन बॉबी को देेते हैं। गौरतलब है कि 20 जनवरी 2005 को परवीन बाबी का निधन हो गया था।