Tamilrockers Leaks Love Aaj kal Full movie online to Download: वेलेंटाइन डे पर रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म लव आजकल को तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक दिया है। तमिलरॉकर्स एक पाइरेसी वेबसाइट है जो कि नई नई फिल्मों को ऑनलाइन लीक करने का काम करती है। ऐसे में इस बार इम्तियाज अली की फिल्म पर तमिलरॉकर्स का प्रकोप छा गया। कहा जा रहा है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
सारा अली खान के लिए इस फिल्म में काम करना चैलेंजिंग था, कार्तिक के लिए भी कड़ी चुनौती थी। ऐसे में दोनों ने फिल्म पर काफी मेहनत भी की। लेकिन तमिलरॉकर्स ने फिल्म को पाइरेसी साइट पर ली कर सारा कार्तिक की सारी मेहनत पर पानी फेंक दिया। अकसर पाइरेसी साइट्स नई नई फिल्मों के साथ ऐसा ही सलूक करती है। पिछले दिनों अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की फिल्म Malang आई थी। इस फिल्म को भी ऑनलाइन लीक दिया गया था इस फिल्म के साथ Shikara मूवी भी आई थी। उसे भी लीक कर दिया गया।
तमिलरॉकर्स की इस हरकत को काबू करने की कई नाकाम कोशिशें की गईं। सरकार ने इस वेबसाइट पर काबू पाने के लिए इसे बैन भी किया लेकिन हर बार तमिलरॉकर्स नए नए डोमेन बदल कर वापसी कर लेते हैं औऱ फिल्में लीक करते हैं। पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि हॉलीवुड औऱ टॉलीवुड भी तमिलरॉकर्स से दुखी है। हिंदी, पंजाबी, बंगाली, तमिल तेलुगू, अंग्रेजी इन सभी भाषाओं की फिल्मों को लीक कर दिया जाता है।
इससे पहले ऋतिक रोशन की वॉर, सुपर 30, शाहरुख खान की जीरो, विक्की कौशल की उरी, कंगना रनौत की पंगा, आयुष्मान खुराना की बधाई हो, ड्रीम गर्ल जैसी बेहतरीन फिल्मों के साथ भी यही हुआ। फिलहाल इंतजार कियाजा रहा है ऐसे उपाए का कि कब-कैसे फिल्मों के ऑनलाइन लीक के काले धंधे को बंद किया जा सके।
यूजर्स को HD प्रिंट में फिल्में दिखाने का वादा किया जाता है। एक बार दर्शक इनकी साइट पर आ जाता है तो फिर फिल्म देख कर ही जाता है इससे वह सिनेमाघरों में दोबारा जाने की कोशिश नहीं करता। जो मुनाफा फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर होना चाहिए वह नहीं हो पाता। इससे मेकर्स घाटे में चले जाते हैं।

