Love Aaj Kal Movie Review, Rating, Box Office Collection Updates: सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आजकल रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली की साल 2009 में आई फिल्म लव आजकल की सेकेंड इंस्टॉलमेंट है। 31 जुलाई 2009 को रिलीज हुई इम्तियाज की फिल्म लव आजकल में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) थे।
अब Valentine’s Day के मौके पर रिलीज हुई लव आजकल के दूसरे पार्ट में इम्तियाज ने फ्रेश फेसेज को लिया है। इसके लिए उन्होंने सैफ की बेटी सारा अली खान के साथ इस बार इस फिल्म को बनाने का सोचा। अब ऐसे में दर्शक देखना चाहते हैं कि क्या सैफ की फिल्म से अच्छी बेटी सारा की फिल्म होगी? या फिर लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाएगी फिल्म लव आजकल 2! सारा और कार्तिक की फिल्म से दर्शकों को काफी एक्सपेक्टेशन हैं।
फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें पिछली बार की तरह की इम्तियाज ने दो कपल्स की अलग अलग टाइम की कहानियां दिखाई है। एक आज के जमाने की और एक बीते जमाने की। दोनों कहानियों में कपल्स का मिलना बहुत ही रोचक अंदाज में दिखाया गया है। इसके बाद इन दोनों कहानियों में ही ट्विस्ट आता है। टर्निंग पॉइंट इमोशनल हो जाता है और कपल्स बिछड़ते दिखते हैं।
फिल्म का नाम – Love AajKal
Love AajKal फिल्म डायरेक्टर– इम्तियाज अली
Love AajKal कास्ट – सारा अली खान और कार्तिक आर्यन, रणदीप हुड्डा
Love Aajkal स्टार रेटिंग्स (पब्लिक)- 2.5

Highlights
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की कैमेस्ट्री को लेकर ही इस फिल्म में चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि अगर फिल्म में नए चेहरे न लिए होते तो ये कहानी ठीक सैफ और दीपिका की फिल्म की लव आजकल जैसी ही थी।
लव आजकल को देखने के बाद बोले फैंस- पिक्चर बहुत घटिया थी। फिल्म चली सिर्फ कार्तिक के स्टारडम की वजह से।
जो लोग फिल्म देख आए हैं उनका कहना है कि फिल्म बहुत बोरिंग है, सीट्स पर बैठना मुश्किल कर दिया फिल्म ने। इस तरह के रिएक्शन से दर्शक प्रभावित हो सकते हैं ऐसे अंदाजे लग रहे हैं। जिससे बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को नुकसान झेलना पड़ सकता है। बतादें, माना जा रहा था कि फिल्म ओपनिंग डे पर 9 से 10 करोड़ रुपए कमा सकती है। लेकिन जिस तरह से रिएक्शनसामने आ रहे हैं फिल्म की कमाई का आंकड़ा कम भी हो सकता है।
कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आजकल 14 फरवरी को रिलीज हुई। वेलेंटाइनडे के मौके पर सिनेमाघरों में आई फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड नजर आए। कार्तिक सारा फैंस तो लगातार इस फिल्म की चर्चा कर रहे हैं और फिल्म को शानदार बता रहे हैं। वहीं इस फिल्म को नापसंद करने वालों की संख्या ज्यादा नजर आ रही है। कई लोग तो फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स भी बना रहे हैं।
लव आजकल को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स बन रहे हैं। दर्शक कह रहे हैं कि क्यों बनाई जाती हैं ऐसी फिल्में जिनका सिर पैर नहीं होता, तो किसी ने कहा-पहली लवआजकल बेटर थी। कोई कहता नजर आया- सारा का डायलॉग मेरे कानों में अभी तक गूंज रहा है- 'तुम मुझे परेशान करने लगे हो। मैं कहता हूं इम्तियाज मुझे परेशान करने लगा है।'
दर्शक फिल्म को देख कह रहे हैं कि सारा अली खान ने बहुत बुरी एक्टिंग की है तो वहीं कार्तिक को लेकर कहा जा रहा है कि कार्तिक काफी बंधे हुए नजर आए। जैसे वह अपनी बाकी फिल्मों में दिखे कार्तिक उससे बिलकुल अलग नजर आ रहे हैं इम्तियाज की फिल्म में।
फिल्म लव आजकल को देख कर लोग कह रहे हैं कि इम्तियाज अली के करियर की ये सबसे बकवास फिल्म है। सोशल मीडिया पर लव आजकल के कई तरह के मीम बनने लगे हैं। इस में एक बहुत पॉपुलर हो रखा है जिसमें कहा जा रहा है कि इम्तियाज अली तंग करने लगे हैं।
सारा अली खान-कार्तिक आर्यन की लव आज कल को लेकर फनी मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। एक दर्शक ने आलिया की रोने वाली फनी मीम शेयर की है वहीं एक और दर्शक ने फिल्म की कहानी, प्लॉट, एंटरटेनमेंट ढूंढ़ते हुए एक मीम शेयर की है। लोगों के कमेंट्स के अलावा ये फनी मीम्स काफी वायरल हो रहे हैं।
फिल्म के प्रमोशन के दौरान कार्तिक का एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें वो पैपराजी और मीडिया को चॉकलेट्स डिस्ट्रिब्यूट करते नजर आ रहे हैं। कार्तिक एयरपोर्ट के बाहर अपनी कार से निकलते हैं और खुद एक-एक कर सभी को चॉकलेट्स बांटते हैं।
फिल्म लव आजकल को लेकर दर्शकों के मिले जुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कई लोग सिर्फ इसलिए फिल्म देखने जा रहे हैं क्योंकि फिल्म में सारा और कार्तिक है। जो देखने पहुंचे वह कह रहे हैं कि कहानी बहुत ही कन्फ्यूजिंग है। तो किसी ने इम्तियाज को लेकर कहा कि फिल्म बर्बाद कर दी। लेकिन कुछ लोगों को फिल्म पसंद भी आई है।
इम्तियाज अली की Love AAJKAL को मिला 'वर्स्ट मूवी' का टैग
लव आजकल को लेकर लगातार मीम बन रहे हैं। दर्शक फिल्म देख कर कह रहे हैं - 'खाली पीली टाइम का नुकसान,पैसे का भी नुकसान।
फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 9 से 10 करोडड़ रुपए कमा सकती है। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म लव आजकल बज में है। ट्रेड मेंहोने की वजह से लोग इसे पहले हफ्ते में काफी पसंद करेंगे। वैलेंटाइन डे के मौके पर 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म 9 से 10 करोड़ रुपए कमा सकती है.
अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे कार्तिक और साराअली खान
फिल्म देख कर आ रहे लोगों ने कहा-रणदीप हुड्डा का काम अच्छा है।वह स्टोरी टेलर के रूप में अच्छे लग रहे हैं। यह फिल्म का पॉजिटिव पॉइंट है। फिल्म का सबसे बड़ा निगेटिव पॉइंट है कि फिल्म के डायरेक्शन में बैलेंस नहीं है। बिलकुल लव आजकल 1 की तरह ही है सब।
फैंस बोल रहे हैं कि सारा की ड्रेस इस फिल्म में बड़ी ही स्टाइलिश हैं। सारा अली खान के डायलॉग्स अच्छे हैं प्लस उनकी डायलॉग डिलिवरी अच्छी है। लेकिन कुछ लोग सारा की एक्टिंग का मजाकभी बना रहे हैं।
फैंस को इन दोनों की जोड़ी बहुत पसंद आ रही है। कार्तिक फैंस कह रहे हैं कि फिल्म में कार्तिक बहुत ही क्यूट लग रहे हैं। तो कोई कह रहा है सारा और कार्तिक की जोड़ी बेस्ट लग रही है। सारा अली खान काफी बोल्ड दिख रही हैं । वहीं कार्तिक सीधे साधे लग रहे हैं। कार्तिक और सारा की जोड़ी वाकयी कमाल लग रही है। इनकी कैमेस्ट्री लोगों को बेहद शानदार लग रही है। ऐसे में कई लोग बोलते नजर आए- ‘क्या हॉट कैमेस्ट्री है, जम रहे हैं दोनों।’
इम्तियाज अली की ‘लव आजकल’ 10 साल बाद वापसी कर रही है। फिल्म मेकर इम्तियाज पुराने टाइटल के साथ नए चेहरों को लेकर एक बार फिर लव आजकल ला रहे हैं। फिल्म लव आजकल का ट्रेलर 17 जनवरी को रिलीज किया गया था। पिछली बार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) फिल्म में थे। इस बार सारा अली खान (Saif Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) नया पेयर हैं। सोशल मीडिया पर लगातार तुलना की जा रही थी कि पुरानी लव आजकल बढ़िया थी या नई लव आजकल बढ़िया होगी? फिलहाल मिले जुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
सारा अली खान और कार्तिक की कैमेस्ट्री को पसंद किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि फिल्म में दोनों फ्रेश चेहरे अच्छे लग रहे हैं। फिल्म में कार्तिक काफी अच्छे दिख रहे हैं। सारा अली खान कार्तिक पर भारी पड़ती दिख रही हैं। कॉमेडी के लिए कार्तिक जबरदस्त बताए जा रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि कार्तिक कॉमेडी शानदार तरीके से करते हैं। वह अगले कॉमेडी किंग बन सकते हैं जैसे अक्षय को एक वक्त के लिए कॉमेडी फिल्मों के लिए जाना जाने लगा था, वैसे ही कार्तिक के साथ भी हो सकता है। बता दें, कार्तिक का कहना है कि अब वह एक्शन फिल्में करना चाहते हैं एक्शन जॉनर को वह बहुत पसंद करते हैं।,
वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज की गई फिल्म लव आजकल को लेकर दर्शकों के मिले जुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कई लोग सिर्फ इसलिए फिल्म देखने जा रहे हैं क्योंकि फिल्म में सारा और कार्तिक है। जो देखने पहुंचे वह कह रहे हैं कि कहानी बहुत ही कन्फ्यूजिंग है। तो किसी ने इम्तियाज को लेकर कहा कि फिल्म बर्बाद कर दी। लेकिन कुछ लोगों को फिल्म पसंद भी आई है।