Lootcase Trailer Out, Disney Plus Hotstar: एक्टर कुणाल खेमु स्टारर फिल्म Lootcase का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में दिखाया जाता है कि कुणाल को पैसों की सख्त जरूरत होती है लेकिन पैसी तंगी जहां हो पैसा वहीं नहीं होता। ऐसे में  अगर किसी को पैसों से भरा बैग हाथ लग जाए तो क्या हो? कॉमेडी-ड्रामा फिल्म लुटकेस के ट्रेलर में बहुत ही मजेदार तरीके से दिखाया गया है।

काफी परेशानियों के बाद एक दिन उस आदमी के हाथ पैसों से भरा बैग लग जाता है। इस दौरान वह अपनी पत्नी को भी इस बारे में नहीं बताता। उधर, वह आदमी परेशान हो रहा है जिसका वह बैक था। बैग एक बहुत बड़े गैंगस्टर का है, जिसका कनेक्शन एक नेता से भी है। अब जब गैंगस्टर को पता चलेगा कि बैक किसके पास है? तो क्या होगा? बैग में पूरी रकम न हुई तो उस आदमी का क्या होगा जो पैसे के लिए हमेशा परेशान रहा है?

फ़िल्म “लुटकेस” 31 जुलाई 2020 को रिलीज़ हो रही है। कॉमेडी ड्रामा लूटकेस को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म के ट्रेलर को फॉक्स स्टार इंडिया ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यहां ट्रेलर में देख सकते हैं आप लुटेकेस की एक झलक।

फिल्म में कुणाल केमू, रसिका दुगल, रणवीर शौरी, विजय राज और गजराज राव मेन रोल में हैं। फिल्म को राजेश कृष्णन डायरेक्ट और फॉक्स स्टार स्टूडियो और सोडा फिल्म्स प्रोडक्शंस ने पेश किया है। राजेश कृष्णन और कपिल सावंत ने लिखा है।