अभिनेत्री लिंडसे लोहान लंदन के 42 लाख डॉलर के में फ्लैट का किराया भुगतान करने में विफल रही हैं जिसके बाद खबर है कि वह दीवालिया घोषित हो सकती हैं। तीस साल की लिंडसे लोहान की संपत्ति के मालिक ने नाइट्सब्रिज क्षेत्र में 95,000 डॉलर का भुगतान करने की मांग की है और अगर वह राशि चुकाने में विफल रहती है तो वह उसे दीवालिया घोषित करने के लिए अदालत में याचिका दायर करेगा।
एक शोबिज की रिपोर्ट के मुताबिक, सोलिसिटर ‘चाइल्ड एंड चाइल्ड’ ने इस सिलसिले में लोहान को निजी तौर पर एक खत सौंपा है जिसमें उनके अगस्त तक छह महीने का किराया चुकाने के लिए कहा गया है। लोहान एक समय में दुनिया की सबसे अधिक मेहनताना पाने वाली अभिनेत्री थी। ‘मीन गर्ल्स’ की अभिनेत्री को आठ नंबवर तक भुगतान करने का समय दिया गया है।
बॉक्स-ऑफिस पर दंगल मचाने के लिए तैयार है आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’