बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। कंगना रनौत अपनी फिल्मों के अलावा अपने बेबाक बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं।

एक्ट्रेस इन बयानों की वजह से लोगों के निशाने पर भी आ जाती हैं। बयानों के साथ-साथ कंगना रनौत राजनीति में एंट्री को लेकर भी चर्चा में हैं। ये तो सभी जानते हैं कि कंगना रनौत की जावेद अख्तर के साथ कानूनी लड़ाई भी चर्चा में रहती है। इस केस को लेकर भी एक्ट्रेस समय-समय पर सुर्खियों का हिस्सा बनती रहती हैं। ये विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा।

वहीं, अब इस मामले में एक बार फिर से एक्ट्रेस को कोर्ट में पेश होना पड़ा। इस दौरान कंगना ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि एक समय पर उन्हें भी लगा था कि वह भी आत्महत्या कर लें। एक्ट्रेस ने कोर्ट के सामने और क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं।

मुझे भी लगा था आत्महत्या कर लूं

कंगना रनौत ने अंधेरी मजिस्ट्रेट अदालत में अपना बयान देते हुए कहा कि “बॉलीवुड में आउटसाइडर को बुली किया जाता है। कई तरह से परेशान किया जाता है। मैंने भी इसे झेला है और उत्पीड़न की शिकायत की है। जब सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड की थी, तो मेरे मन में भी इसका ख्याल आया था, क्योंकि सुशांत के सुसाइड का मुझ पर बड़ा असर हुआ था।”

जावेद अख्तर से मीटिंग के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं एक्ट्रेस

कंगना ने बताया कि साल 2016 में जब उनकी और ऋतिक रोशन की कॉन्ट्रोवर्सी चल रही थी, तो उस टाइम जावेद अख्तर ने उन्हें अपने घर पर बुलाया था और धमकी भी दी। हालांकि जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के दावे को एकदम निराधार बताया। कंगना ने इस पर बात करते हुए कहा कि जावेद अख्तर से मीटिंग के बाद वह काफी डिप्रेस्ड हो गई थीं।

मेरा ऐसा नेचर नहीं

कंगना ने आगे कहा कि फ्लो में मैंने का नाम ले लिया था। हालांकि उस इंटरव्यू के जरिए मैं बस लोगों को बताना चाहती थी कि फिल्म इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स के साथ कैसा बर्ताव किया जाता है। मेरा ऐसा नेचर नहीं है कि जो मुझे टारगेट करे मैं भी उसको टारगेट करूं। बता दें कि कंगना को अब जावेद अख्तर के वकील के द्वारा अगली डेट पर क्रॉस एग्जामिनेशन किया जाएगा।