Liam Payne Passed Away: ब्रिटिश बॉयबैंड वन डायरेक्शन के पूर्व मेंबर और सिंगर लियाम पेन से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आ रही है। सिंगर की बुधवार को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में एक होटल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई। इस खबर ने उनके लाखों-करोड़ों चाहने वालों का दिल तोड़ दिया है। बता दें कि सिंगर ने 31 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। लियाम के फैंस उनकी मौत की खबर सुनकर सदमे में आ गए हैं।
वहां की स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ है, जब सिंगर अपने होटल कासा सुर पलेर्मो में ठहरे हुए थे। होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर उनकी मौत हो गई है।
सिंगर की मौत की पुष्टि ब्यूनस आयर्स की सार्वजनिक इमरजेंसी मेडिकल हेल्पलाइन के प्रमुख ने एक बयान के जारी कर दी है। वहीं, लोकल अखबार ला नेसियन और क्लेरिन के अनुसार, पुलिस की तरफ से एक बयान जारी कर बताया गया है कि उन्हें जानकारी मिली थी कि एक शख्स ड्रग्स और शराब के नशे में थ। फिर पुलिस होटल पहुंची, तो मैनेजर ने कहा कि उसने होटल के पीछे तेज आवाज सुनी, जब पुलिस वहां गई, तो उन्होंने देखा कि एक शख्स अपने कमरे की बालकनी से गिरा हुआ था।
गर्लफ्रेंड के साथ शेयर किया था पोस्ट
अब यह खबर सुनने के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री सदमे में आ गई है। बताया जा रहा है कि मौत से एक घंटे पहले लियाम स्नैपचैट पर एक्टिव थे और वहां उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समय बिताते हुए कई फोटो भी की थीं, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। हॉलीवुड स्टार्स लियाम की मौत पर दुख जाहिर कर रहे हैं। पेरिस हिल्टन, चार्ली पुथ और जेड समेत कई सितारों ने लियाम पायने की मौत पर शोक जाहिर किया है।
सेलेब्स ने जताया दुख
चार्ली पुथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने सिंगर के साथ अपनी पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मैं D1 का फैन रह चुका हूं। इस खबर ने मेरे बचपन को पूरी तरह से तहस-नहस करके रख दिया है। वहीं, पेरिस हिल्टन ने लिखा कि इस खबर ने मुझे हिलाकर रख दिया है। भगवान उनके परिवार को ये दुख सहने की हिम्मत दे, RIP मेरे दोस्त।