आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद अब फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ ही तापसी पन्नू की फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ पर भी कोर्ट का शिकंजा कस गया है। आरोप है कि दोनों ही फिल्मों में दिव्यांगजनों का मजाक उड़ाया गया है। जिसे लेकर दिव्यांगजनों के अधिकारों के लिए लड़ने वाली संस्था के सह-संस्थापक डॉ. सतेंद्र सिंह ने अदालत फिल्मों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने इस मामले में कोई पुष्टि नहीं की है।

फिल्म को हो रहा करोड़ों का नुकसान

आमिर खान की फिल्म इस वक्त घाटे में चल रही है। रिलीज के दो हफ्ते से अधिक बीत जाने के बाद भी फिल्म कमाई नहीं कर पा रही है। आमिर खान की फॉरेस्ट गंप रीमेक की कमाई लाखों में सिमट कर रह गई है। रिलीज के दूसरे सोमवार को फिल्म 50 लाख रुपये की कमाई कर पाई, जिसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि फिल्म 60 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाएगी।

180 करोड़ रुपये के मोटे बजट में बनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ दो दशकों में आमिर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म मानी जा रही है। लोगों का मानना है कि आमिर की ये फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की तरह ही पिटने वाली है। हालांकि उस फिल्म की ओपनिंग काफी अच्छी रही थी, लेकिन बायकॉट ट्रेंड के चलते ‘लाल सिंह चड्ढा’ को रिलीज के पहले दिन से ही इग्नोर किया जा रहा है।

आपको बता दें इस फिल्म के खिलाफ बंगाल में भी विरोध देखने को मिला है। कोलकाता हाइकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर करते हुए इस फिल्म को बैन करने की मांग की गई थी। फिल्म पर शांति भंग करने का आरोप लगाते हुए याचिका में कहा गया था कि फिल्म की कहानी बंगाल की शांति व्यवस्था को खराब कर सकती है।

गौरतलब है कि आमिर खान इन हालातों के बीच विदेश जाने का विचार कर रहे हैं। खबर है कि एक्टर दो महीने के लिए अमेरिका जा रहे हैं, जहां वो अपनी फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज करने पर भी विचार कर सकते हैं।