‘काली’ को लेकर छिड़े विवादों के बीच फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई ने ट्वीट किया है। उन्होंने शिव-पार्वती के अवतार में सिगरेट पीते दो लोगों की तस्वीर शेयर करते हुए पहले लिखा था,”यहां भी देखिए।” इसी ट्वीट को दोबारा शेयर करते हुए लीना ने बीजेपी पर निशाना साधा है, इसी के साथ उन्होंने कहा है कि हिंदुत्व कभी भी भारत की परिभाषा नहीं बन सकता। फिल्म डायरेक्टर के ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्हें खरी खोटी सुनाई है।

लीना ने ट्वीट में लिखा,”बीजेपी पेरोल वाली ट्रोल सेना को पता नहीं है कि लोक थिएटर कलाकार अपने प्रदर्शन के बाद कैसे चिल करते हैं। ये लोग मेरी फिल्म से नहीं हैं। ये रोजमर्रा के ग्रामीण भारत से है जिसे ये संघ परिवार अपनी अथक नफरत और धार्मिक कट्टरता से नष्ट करना चाहते हैं। हिंदुत्व कभी भारत नहीं बन सकता।”

इसपर रजनी तूलसी ने लिखा,”यदि आप बहुत कलात्मक हैं तो ऐसा सभी धर्मों के साथ करके साबित करके दिखाएं। केवल हिंदू धर्म के साथ ही क्यों? मैं आपको चैलेंज करती हूं।”अनिरुद्ध सिंह ने लिखा,”परफॉर्मेंस के बाद मस्ती करते हुए कलाकार और परफॉर्मेंस में मां काली को धूम्रपान करते दिखाना, एक बात कैसे हो सकती है?’

अन्य यूजर ने लिखा,” आपको समझ आ रहा है या नहीं? क्या ये प्रमोशनल तस्वीर है? आपने काली को धूम्रपान करने वाली दिखाया है। ये हिंदू संस्कृति के प्रति दिखाया गया शुद्ध अहंकार और मूर्खता है। मैं कहता हूं कि आप अल्लाह या यीशु को धूम्रपान करने वाले के रूप में चित्रित करें। इस चुनौती को स्वीकार करें यदि आप वास्तव में बहादुर हैं।”

बता दें कि लीना मणिमेकलाई ने फिल्म ‘काली’ का निर्माण किया है, फिल्म का पोस्टर और वीडियो सामने आते ही लीना और उनकी विचारधारा का जमकर विरोध हो रहा है। दरअसल फिल्म में मां काली को सिगरेट पीते और हाथ में LGBTQ का झंडा लिए दिखाया है। जिसे लेकर हिंदुवादियों का कहना है कि लीना ने हमारी देवी का अपमान किया है। लीना को धमकियां मिल रही हैं।

लीना ने दी ऐसी प्रतिक्रिया:विवाद बढ़ता देख लीना ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए कहा कि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। वो हमेशा उन लोगों के साथ आवाज उठाएंगी, जो निडर होकर बोलते हैं। अगर इसकी कीमत उनकी जिंदगी है, तो वो दे देंगी।