CineGram: मशहूर सिंगर और एक्टर किशोर कुमार ने अपनी जिंदगी में 4 शादियां की थीं। पहली शादी उन्होंने रूमा गुहा ठाकुरता से की थी। दूसरी शादी उन्होंने मधुबाला से की। तीसरी शादी किशोर कुमार ने योगिता बाली से की थी वहीं चौथी शादी लीना चंदावरकर से की थी। आज हम आपको लीना चंदावरकर के बारे में बताने वाले हैं। लीना मशहूर एक्ट्रेस थीं और किशोर कुमार से शादी से पहले कई बड़ी और हिट फिल्मों में काम किया है। लीना किशोर कुमार की चौथी पत्नी थीं लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि किशोर कुमार भी लीना के पहले पति नहीं थे। किशोर कुमार से शादी से पहले लीना ने एक और शादी की थी मगर 25 साल की उम्र में ही वो विधवा हो गई थीं।

लीना चंदावरकर की पहली शादी

लीना की पहली शादी सिद्धार्थ बंडोडकर से हुई थी, वो गोवा के थे और एक पॉलिटिशियन थे। लीना ने अपनी फिल्म विदाई के बाद सिद्धार्थ बंडोडकर से शादी कर ली थी। शादी को महज 11 दिन हुए थे और उस दिन कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया। अपनी बंदूक की सफाई कर रहे सिद्धार्थ ने गलती से खुद को ही गोली मार ली। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर उनकी जान नहीं बच पाई। लीना महज 25 साल की उम्र में विधवा हो गईं।

यहां देखिए लीना और सिद्धार्थ की शादी की तस्वीर:

पहले पति के साथ लीना चंदवरकर (File Photo)

लीना को आने लगा था खुदकुशी का ख्याल

पति के निधन के बाद लीना मायके आकर रहने लगीं। मगर यहां उन्हें ताने मिलते थे और उन्हें ही पति की मौत का कारण बताया जाने लगा, परेशान लीना के मन में खुदकुशी के ख्याल आने लगे, फिर उन्होंने फिल्मों में वापस काम करने का फैसला किया। उन्होंने दिलीप कुमार के साथ बैराग में काम किया जो एक्टर की लीड एक्टर के तौर पर आखिरी फिल्म थी, हालांकि फिल्म फ्लॉप रही। उसके बाद लीना ने आखिरी गोली, खलनायक और यारों का यार जैसी फिल्मों में काम किया।

किशोर कुमार से यूं बढ़ीं लीना की नजदीकियां

फिल्म प्यार अजनबी है में काम करते वक्त किशोर कुमार को लीना पसंद आने लगीं। दोनों साथ में वक्त बिताने लगे और एक दूसरे के प्यार में पड़ गए। लेकिन इस रिश्ते से लीना के घरवाले खुश नहीं थे। पहली पत्नी रूमा गुहा से किशोर कुमार का तलाक हो गया था। दूसरी पत्नी मधुबाला का निधन हो चुका था। तीसरी पत्नी योगिता बाली से भी उनका तलाक हो गया था, ऐसे में लीना के घरवाले नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी ऐसे इंसान से हो। वहीं एक वजह ये थी कि लीना और किशोर कुमार की उम्र में 20 साल का अंतर था।

शादी के लिए किशोर कुमार ने दिया था धरना

किशोर कुमार ने जिद कर ली थी कि वो शादी करेंगे तो लीना से ही करेंगे और लीना के पिता नहीं मान रहे थे इसलिए किशोर कुमार ने उनके घर के बाहर धरना देना शुरू कर दिया। धरना देते हुए किशोर कुमार जोर-जोर से गाना भी गाते थे और गुनगुनाते थे- नफरत करने वालों के दिल में प्यार भर दूं।

लीना के पिता एक आर्मी अफसर थे और बहुत सख्त थे, लेकिन आखिरकार किशोर दा ने उनका दिल जीत लिया और दोनों की शादी कराने के लिए वो मान गये।

किशोर कुमार से शादी के वक्त 7 महीने की प्रेग्नेंट थीं लीना

शादी के लिए इसलिए भी लीना के घरवाले मान गए क्योंकि शादी से पहले ही लीना गर्भवती हो गई थीं। लीना और किशोर ने बिना बताए 1 साल पहले ही कोर्ट मैरिज कर ली थी और जब सबकी मर्जी से उनकी शादी हुई उस वक्त लीना 7 महीने की प्रेग्नेंट थीं। शादी के बाद लीना ने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम रखा गया- सुमित।

शादी के 7 साल बाद ही किशोर कुमार का हो गया था निधन

लीना की जिंदगी में प्यार बहुत कम समय तक रहा। शादी के 7 साल बाद ही लीना के पति किशोर कुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। किशोर कुमार के निधन के बाद लीना उनकी पहली पत्नी रूमा गुहा और उनके बेटे अमित कुमार के साथ रहने लगीं। अभी भी लीना उन्हीं के साथ रहती हैं।