2007 में आई प्रियदर्शन की फिल्म Bhool Bhulaiyaa में नजर आ चुके बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर से अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म Laxmmi Bomb को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में अक्षय कुमार एक महिला की भूमिका निभा रहे हैं। फैंस अक्षय के इस लुक को देखने के लिए बेताब थे और उन्होंने सभी की ये ख्वाहिश पूरी कर दी। जी हां, हाल ही में अक्षय ने अपने सोशल अकाउंट अपनी अपकमिंग फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह महिला के किरदार में दिख रहे हैं। तस्वीर में मां दुर्गा के आगे खड़े अक्षय कुमार सुर्ख लाल रंग की साड़ी में पहने हुए दिख रहे हैं। उन्होंने माथे पर बिंदी, गले में माला और दोनों हाथों में लाल रंग की चूड़िया पहनी हुई है। फिल्म भले ही कॉमेडी बेस्ड हो लेकिन इस गेटअप में अक्षय गुस्से में बेहद डरावने लग रहे हैं।
इस पोस्ट के साथ अक्षय ने फिल्म को लेकर थोड़ी जानकारी भी साझा की है। उन्होंने लिखा, ‘नवरात्रि का संबंध अपने अंदर की शक्ति और अपनी अपार क्षमताओं को सेलिब्रेट करना है। इस पवित्र मौके पर मैं लक्ष्मी के तौर पर अपना लुक शेयर कर रहा हूं.. एक ऐसी भूमिका जिसके लिए मैं एक्साइटेड भी हूं और नर्वस भी.. लेकिन जीवन वहां शुरू होता है जहां आपकी आरामदायक जिंदगी खत्म होती है.. है न.. ?’
इस कैप्शन को पढ़ और तस्वीर देख फैंस अक्की के हुनर की तारीफ में कसीदे गढ़ने लगे। तस्वीर में अक्षय बिल्कुल पहचान में नहीं आ रहे। फिल्म में अक्षय के साथ एमएस धोनी फेम एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। Laxmmi Bomb 5 जून 2020 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence)कर रहे हैं। राघव इससे पहले सुपरहिट फिल्म कंचना में अहम किरदार निभाने वाले और कंचना 2 का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था। यह फिल्म साउथ की सुपरहिट Kanchana 2 की हिंदी रीमेक है। इसके अलावा अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 4 को लेकर भी चर्चा में हैं।