कपिल शर्मा के कैफे पर कई बार फायरिंग होने के बाद अब पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के कनाडा वाले घर पर भी फायरिंग का मामला सामने आया है और इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने ली है। गोल्डी ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया और उसमें लिखा कि गायक चन्नी नट्टन के घर पर कल हुई गोलीबारी का कारण सरदार खेड़ा है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य ने दी चेतावनी

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य ने चेतावनी देते हुए लिखा कि जो भी सिंगर आगे चलकर सरदार खेहरा के साथ कोई काम या संबंध रखेगा, वह अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होगा। हम सरदार खेहरा को आगे भी नुकसान पहुंचाएंगे।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘कोई पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं है’, नीलम गिरी ने की अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग, भड़कीं जन्नत जुबैर

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पंजाबी गायक चन्नी नट्टन से उनकी कोई निजी दुश्मनी नहीं है। फायरिंग का मकसद सिर्फ सिंगर को चेतावनी देना था, क्योंकि वह गायक सरदार खेहरा से नजदीकियां बढ़ा रहे थे और उनकी गैंग का मकसद सरदार खेड़ा को नुकसान पहुंचाना है।

उद्योगपति की भी की हत्या

सिर्फ इतना ही नहीं, बिश्नोई गैंग के गोल्डी ढिल्लों ने पोस्ट में यह भी कहा कि ब्रिटिश कोलंबिया के एबॉट्सफ़ोर्ड में भारतीय मूल के उद्योगपति दर्शन सिंह साहसी की हत्या के पीछे उन्हीं का गैंग था। गिरोह का दावा है कि साहसी एक बड़े ड्रग कारोबार से जुड़े थे और गैंग ने उनसे पैसे मांगे थे, जब पैसे नहीं मिले तो गैंग ने उनकी हत्या कर दी।

कनाडा में पंजाबी कलाकार निशाने पर

बता दें कि यह घटना विदेशों में पंजाबी कलाकारों को निशाना बनाकर किए जा रहे हिंसक हमलों की बढ़ती सूची में शामिल हो गई है। 3 फरवरी को कनाडा में पंजाबी गायक प्रेम ढिल्लों के घर पर गोलीबारी की गई, जिसकी जिम्मेदारी जयपाल भुल्लर गिरोह ने ली थी।

इससे पहले सितंबर 2024 में वैंकूवर के विक्टोरिया द्वीप स्थित गायक एपी ढिल्लों के आवास के बाहर गोलीबारी की भी खबर आई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य रोहित गोदारा ने ली थी। इसी तरह, नवंबर 2023 में लॉरेंस बिश्नोई ने खुद वैंकूवर के व्हाइट रॉक पड़ोस में गायक गिप्पी ग्रेवाल के घर पर कथित गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी।

यह भी पढ़ें: Manisha Goswami Suicide: ‘समय आ गया कि हम…’, दहेज से पीड़ित महिला ने शादी के 10 महीने बाद की आत्महत्या, राजकुमार राव का फूटा गुस्सा