बिग बॉस के फिनाले को काफी वक्त गुजर चुका है, हालांकि बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट के बीच की बॉन्डिंग अभी भी चर्चा में बनीं हुई है। एक्ट्रेस हिना और लव त्यागी के बीच की दोस्ती बिग बॉस शो के दौरान से ही चर्चा में है। दोनों ने अपनी दोस्ती को शो के बाहर भी बनाए रखा है। यही कारण है कि जब हिना खान ने अपनी नेलपेंट को खोलने के लिए लव त्यागी को दिल्ली के गुड़गांव से बुलाया तो वह दौड़े चले आए। मीटिंग में फन के लिए हिना खान ने लव त्यागी को बुलाया जब लव आए तो हिना ने उनसे नेलपेंट की बोतल खोलने के लिए कहा, लव को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि हिना ने उन्हें अपने इस काम के लिए बुलाया है। वीडियो में हिना खान दोस्त लव त्यागी को परेशान करते हुए भी नजर आ रही हैं।
हिना ने लव से मीटिंग के दौरान फेसबुक लाइव किया था। हिना वीडियो की शुरूआत में ही फैन्स को इस बात की जानकारी दे देती हैं कि उनके पास ज्यादा समय नहीं है। हिना वीडियो में फैन्स से शिकायत करते हुए नजर आ रही हैं कि लव के पास ज्यादा समय नहीं है इसलिए वह उनके साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता सकती हैं। हिना कहती हैं, लव उनसे सिर्फ दो घंटे के लिए मिलने आया है। वह कह रहा है कि उसे किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाना है, इसलिए ज्यादा वक्त नहीं है।
फेसबुक लाइव के अंत में लव कहते हैं, मैं और हिना सिर्फ दोस्त हैं और कोई एंगल निकालने की कोशिश न करें। जिस पर हिना कहती हैं, हम इस चीज को फन वे में लेते हैं, हालांकि लव को लोगों का इस तरह से बातें करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। बिग बॉस शो के दौरान हिना खान, लव त्यागी और प्रियांक शर्मा के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी, जिसके बाद हिना और लव के बीच करीबियों की बात होने लगी थी। हिना खान को टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अक्षरा के किरदार से पहचान मिली थी। हिना खान इन दिनों रॉकी जयसवाल को डेट कर रही हैं। हिना और रॉकी अक्सर एक दूसरे के साथ तस्वीरों को शेयर करते हैं। हिना और रॉकी की मुलाकात इसी शो के दौरान हुई थी।