Laughter Chefs Season 2: छोटे पर्दे पर रियलिटी शो के साथ-साथ कई ऐसे शो भी आते हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं। इसी में से एक है सेलिब्रिटी कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स’। इस शो का पहला सीजन खत्म हो चुका है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इसमें अंकिता लोखंडे से लेकर कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक समेत कई टीवी स्टार्स दिखाई दिए थे।
अब पहले सीजन की शानदार सफलता के बाद मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं, जिसमें दर्शकों को कुछ नए स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। इसमें लोग उन्हें कुकिंग करते हुए और मस्ती करते हुए देखने वाले हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि ये शो कब शुरू हो रहा है और इसे टीवी के अलावा कहां देखा जा सकता है। साथ ही ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में कौन-कौन दिखाई देने वाला है।
कब-कहां शुरू होगा ‘लाफ्टर शेफ्स 2’
‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ का प्रीमियर कल यानी 25 जनवरी को कलर्स टीवी पर होने वाला है। ऐसे में दर्शक इसे इसी टीवी चैनल पर हर शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे देख सकते हैं। बता दें कि यह शो ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार की जगह ले रहा है। इसके अलावा अगर आप बाहर हैं और टीवी पर इसे मिस कर देते हैं, तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी देखा जा सकता है।
नए सीजन में कौन-कौन होगा इस शो का हिस्सा?
‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में एक बार फिर से भारती सिंह इसे होस्ट करते हुए और सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह डिश को रेट करते हुए जज के रूप में दिखाई देने वाले हैं। वहीं, पिछले सीजन के कुछ कंटेस्टेंट सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह भी फिर से दिखाई देंगे। इनके अलावा जो नए चेहरे शो में नजर आने वाले हैं, उसमें एल्विश यादव, राहुल वैद्य, मन्नारा चोपड़ा, समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार, अब्दु रोजिक और रुबीना दिलैक का नाम शामिल है।
‘बिग बॉस 18’ के फिनाले में किया था प्रमोट
‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के कुछ कंटेस्टेंट ने इसे सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले में जाकर प्रमोट किया था। सबसे पहले विक्की जैन, अभिषेक कुमार और एल्विश यादव आए, जिन्होंने सबके साथ मस्ती की। इसके बाद मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे दिखाई दीं, उन्होंने शो में डिश भी बनाई थी।
Entertainment News LIVE Updates: ‘अनुजा’ को मिला ऑस्कर में नॉमिनेशन तो खुश हुईं प्रियंका चोपड़ा
