Laughter Chefs 2 Winner: कुकिंग बेस्ड शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ खत्म हो गया है और इस सीजन का खिताब करण कुंद्रा-एल्विश यादव की जोड़ी ने अपने नाम किया। बता दें कि इसके पहले सीजन को भी लोगों से काफी प्यार मिला था, जिसके बाद मेकर्स दूसरा सीजन लेकर आए। शो के पहले सीजन का खिताब अली गोनी और राहुल वैद्य की जोड़ी ने अपने नाम किया था। ऐसे में बहुत से लोगों को लग रहा था कि दूसरे सीजन की ट्रॉफी भी अली ही उठाएंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।
इस बार करण कुंद्रा और एल्विश यादव की जोड़ी ने उन्हें पछाड़ दिया। दूसरे सीजन में अली गोनी और रीम शेख की जोड़ी फर्स्ट रनर-अप रही। बता दें कि शो में पहले एल्विश यादव के साथ ‘बिग बॉस’ फेम अब्दू रोजिक थे, लेकिन जब उन्होंने बीच में शो छोड़ा तो करण यूट्यूबर की टीम का हिस्सा बन गए। ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ का विनर बनने के बाद एक तरफ जहां करण और एल्विश को ट्रॉफी मिली, तो वहीं फर्स्ट रनर-अप रहे अली और रीम को डायमंड स्टार मिले।
फाइनल राउंड में पलट दी बाजी
बता दें कि शो के फिनाले में करण कुंद्रा-एल्विश यादव की टीम और अली गोनी-रीम शेख की टीम के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। शुरुआत में एली गोनी और रीम शेख आगे थे, लेकिन फाइनल राउंड में करण-एल्विश ने बाजी पलट दी। बताया जा रहा है कि दोनों को शो की ट्रॉफी के साथ लाखों की प्राइज मनी मिली है, लेकिन इसे रिवील नहीं किया गया। वहीं, शो के बारे में जीत के बाद करण ने स्क्रीन के साथ भी खास बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने कहा, “सीजन 1 अचानक खत्म हो गया था, उस समय हम बस समझ ही रहे थे कि ये शो कैसा है। जब पहला सीजन खत्म हुआ, तो उसके बाद एक गैप था। फिर नए सीजन में भारती और शेफ हरपाल के अलावा 16 लोग थे, इसलिए कई समस्याएं आईं। पहले में इसका हिस्सा नहीं था, लेकिन मैं शो में वापस आना चाहता था, क्योंकि यह मुझे खुशी और राहत देता है।”
शूटिंग करते हुए आता था मजा
इसके आगे करण ने कहा, “लाफ्टर शेफ्स 1 के साथ ही मैंने लाइफ में पहली बार किचन में कदम रखा था। मैंने पहले कभी खाना नहीं बनाया था। मुझे नहीं पता था कि मुझमें खाना बनाने का हुनर है और मुझे इसमें इतना मजा आएगा। फिर सीजन 2 तक मुझे समझ आ गया था कि खाने को स्वादिष्ट कैसे बनाया जाता है। ऐसे में इस शो की शूटिंग करना कहीं ज्यादा मजेदार हो गया। हालांकि, स्क्रीन पर जो दिखता है वो सिर्फ 40-50 मिनट का होता है, लेकिन हम 16 घंटे शूटिंग करते हैं, तो सोचिए कितना मजा आता होगा।”