दिग्गज एक्टर इरफान खान का 29 अप्रैल बुधवार को निधन हो गया। इरफान लंबे समय से बीमार चल रहे थे। इरफान खान ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली। उनकी मौत की खबर मिलते ही पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया। इरफान ना सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता थे। बल्कि वो यारों के यार भी थे। इरफान के बचपन के दोस्त और इसवक्त राजस्थान के भरतपुर में एसपी के पद पर तैनात हैदर अली जैदी ने बचपन की दोस्ती के किस्सों को शेयर किया।
आजतक को दिए एक इंटरव्यू में इरफान के दोस्त ने बताया कि वो और इरफान खान एक ही स्कूल में पढ़ा करते थे और दोनों साथ ही स्कूल आते-जाते थे। एक दिन जब उन्हें रास्ते में बिजली के तार से करंट लग गया तो जहां दूसरे सभी दोस्त छोड़कर भाग गए वहीं इरफान खान ने उनकी जान बचाई। तब से उन दोनों के बीच दोस्ती और गहरी हो गई थी। इरफान अपने अजीज दोस्तों पर जान छिड़कते थे इसका उदाहरण देते हुए हैदअली ने कहा वो कभी-कभी खुद भूखे रह जाते थे और सोचते थे कि मुझे कुछ अच्छा खाने के लिए मिल जाए।
इरफान खान कितने साधारण व्यक्ति थे इसे लेकर हैदरअली ने बताया फिल्मों में बेहद सफल होने के बाद भी उनके स्वभाव में कभी परिवर्तन नहीं आय। वो हमेशा बेहद गर्मजोशी के साथ दोस्तों से मिला करते थे। साथ में जयपुर में पतंगबाजी भी किया करते थे। उन्होंने कहा, साथ बैठने पर वो अपने बीते बचपन पर उनसे बातें किया करते थे।
7 जनवरी 1967 में जन्मे इरफान खान ने साल 1984 में (NSD)नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अपनी एक्टिंग की पढ़ाई की थी। अपने फिल्मी करियर में इरफान खान ने कई ऐसे किरदार निभाए हैं जिन्हें शायद ही कोई भुला पाए। 29 अप्रैल 2020 को महज 53 वर्ष की आयु में वो दुनिया को छोड़ कर चले गए। इससे पहले 25 अप्रैल को उनकी मां सईदा बेगम 95 वर्ष की उम्र में जयपुर में निधन हुआ था।

