Lata Mangeshkar Health Update: लता मंगेशकर मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से 28 दिन की बीमारी के बाद वापस घर आ गई हैं। ये जानकारी खुद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से अपने प्रशंसकों को दी। आपको बता दें कि वह इतने दिनों तक निमोनिया के कारण सांस लेने में दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती थीं। उन्हें सांस लेने में दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां हालत गंभीर होने पर आईसीयू में वेंटिलेटर पर भी रखना पड़ा था।
अस्पताल से घर आने के बाद लता दीदी ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘मुझे निमोनिया हो गया था। डॉक्टर चाहते थे कि मैं पूरी तरह ठीक हो जाउं, फिर घर जाउं। आज मैं घर वापस आ गई हूं।’ उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए लिखा कि ईश्वर, माई बाबा के आशीर्वाद और आप सब के प्यार, प्रार्थनाओं से मैं अब ठीक हूं। उन्होंने ब्रीच कैंडी के डॉक्टरों की भी तारीफ की।
आपको बता दें कि लता दीदी की बीमारी के बाद बॉलीवुड के तमाम सिलेब्रिटी से लेकर राजनेता और उनके करोड़ों चाहने वाले लगातार उनकी जल्द सलामती की दुआ कर रहे थे। हालांकि इस बीच कई तरह की गलत अफवाहें भी वायरल हुईं लेकिन इन सभी से बाहर आते हुए लता दीदी अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और अब अपने घर वालों के साथ हैं।
नमस्कार.पिछले 28 दिनोंसे मैं ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में थी। मुझे न्यूमोनिया हुआ था.डॉक्टर चाहते थे की मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊँ फिर घर जाऊँ,आज मैं घर वापस आगयी हूँ. ईश्वर, माई बाबा के आशीर्वाद और आप सब के प्यार,प्रार्थनाओं से मैं अब ठीक हूँ.मैं आप सब की हृदयसे आभारी हूँ.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) December 8, 2019