90 के दशक की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। फिल्मों में आने से पहले लारा दत्ता मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हैं। इन दिनों वो वेब सीरीज ‘रणनीति: बालाकोट एंड बियोन्ड’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उन्हें जिम्मी शेरगिल के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जा सकता है। इसी बीच एक्ट्रेस पीएम मोदी के मुस्लिमों को लेकर दिए गए बयान पर रिएक्शन देकर हेडलाइन्स में आ गई हैं। अब उन्होंने ट्रोल्स को भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। यूजर्स उनकी उम्र और लुक्स को लेकर अक्सर कमेंट करते हैं। इस पर उन्होंने रिएक्शन दिया है।
दरअसल, लारा दत्ता ने हाल ही में पिंकविला के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो ट्रोलिंग का सामना कैसे करती हैं। उन्होंने कहा कि भले ही सोशल मीडिया पर उनके बड़े पैमाने पर फॉलोअर्स नहीं हैं, लेकिन वो ट्रोल्स से अछूती नहीं रही हैं। इसके साथ ही इंटरव्यू में उनसे ट्रोलिंग और निगेटिविटी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पर्सनल लेवल पर उन्हें लगता है कि वो सोशल मीडिया पर हैं लेकिन उनकी इतनी मैसिव पहुंच नहीं है।
लारा ने अपने फैंस को बताया जैनुइन
लारा दत्ता आगे कहती हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उन्हें जितना होना चाहिए वो उतनी नहीं हैं। उनका मानना है कि अगर उन्हें फॉलोअर्स चाहिए तो इसके लिए उन्हें मिलने वाली हर अच्छी और बुरी चीज लेना होगा। लारा दत्ता ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके साथ वही लोग हैं, जिनके साथ वो जुड़ना चाहती हैं और चीजें शेयर करना चाहती हैं। उनकी कोई लंबी फैन फॉलोइंग नहीं है। वो अपनी फैन फॉलोइंग को जैनुइन बताती हैं।
भद्दे कमेंट्स पर क्या बोलीं लारा दत्ता?
लारा दत्ता ट्रोलिंग को लेकर आगे कहती हैं कि उनको लगता है कि वो धन्य हैं। वो ट्रोल्स या भद्दे कमेंट्स या इस तरह की चीजों से नहीं निपटती हैं। ट्रोल्स को लेकर लारा का मानना है कि राय रखना उनका अधिकार है और वो कुछ कहेंगे। एक्ट्रेस कहती हैं कि लोग कमेंट करते हैं, अरे बूढ़ी हो गई’, ‘अरे मोटी हो गई’। उन्होंने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या इससे असल में उन्हें कोई फर्क पड़ेगा? वो कहती हैं कि वो ऐसे कुछ लोगों को जानती हैं, जो गुमनाम हैं। लारा को इससे कोई मतलब नहीं कि कोई अपनी जिंदगी में क्या कर रहा है। इसलिए, वो किसी के बारे में कोई फैसला नहीं ले सकती हैं।
बहरहाल, अगर लारा दत्ता के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो डायरेक्टर संतोष सिंह की वेब सीरीज ‘रणनीति: बालाकोट एंड बियोंड’ में नजर आ रही हैं। इसमें एक्ट्रेस को जिम्मी शेरगिल और आशुतोष राणा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जा सकता है। वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जा रहा है।