टीवी के मशहूर कॉमेडी शो ‘लापतागंज’ में चौरसिया का किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक वह शूटिंग के लिए जा रहे थे और रास्ते में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अरविंद की मौत की पुष्टि उनके को-एक्टर रोहिसाष गौड़ ने की है। इसके अलावा अरविंद की पत्नी ने भी सोशल मीडिया पर उनकी मौत की खबर साझा की।

दो दिन पहले हुई थी मौत, पैसों की तंगी से थे परेशान

रोहिताश गौड़ ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा,”हां उनकी मौत दो दिन पहले हो गई हैं और ये बहुत दुखद खबर है। ‘लापतागंज’ खत्म होने के बाद हम फोन पर बात किया करते थे। उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है और वह पैसों की तंगी को लेकर काफी परेशान थे।”

रोहिताश इस वक्त ‘भाभीजी घर पर हैं’ में नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह कभी अरविंद के परिवार से बात नहीं कर पाए, क्योंकि वह गांव में रहते हैं। रोहिताश ने कहा,”वह मुझसे इस बारे में बात करते थे क्योंकि महामारी के बाद अभिनेताओं के लिए चीजें बहुत मुश्किल हो गई थीं और वह भी संघर्ष कर रहे थे। ऐसे मुश्किल वक्त में एक्टर्स की मदद के लिए कोई आगे नहीं आता। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे काम मिला। तनाव ही दिल के दौरे का कारण बनता है। उनका परिवार गांव में था इसलिए मैंने कभी उनसे बात नहीं की या उनसे कभी नहीं मिला।”

दोस्त करेंगे अरविंद के परिवार को सपोर्ट

रोहिताश ने ये भी बताया कि उनके कुछ दोस्तों का एक ग्रुप है, जो अरविंद के परिवार को सपोर्ट करने का विचार कर रहा है। रोहिताश ने कहा,”मुझे उनकी पत्नी का मोबाइल नंबर मिल गया है। हम सभी दोस्त प्लान कर रहे हैं कि किसी तरह हम उनकी पत्नी और बच्चों की पैसों से मदद कर सकें।”

दीपेश भान को भी आया था हार्ट अटैक

रोहिताश ने याद किया जब ‘भाभीजी घर पर हैं’ के उनके को-एक्टर दीपेश भान का निधन हुआ था। उस वक्त शो का कास्टा उनका कर्ज चुकाने के लिए आगे आया था। रोहिताश ने कहा,”ऐसा ही हुआ था जब दीपेश जी का निधन हुआ था। हम सब साथ आए थे, खास तौर पर सौम्या टंडन जी ने उनके लोन को चुकाने के लिए पैसा इकट्ठा किया था। टीवी इंडस्ट्री की खास बात ये है कि हम एक दूसरे की मदद करते हैं।”