आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी का नाम सुष्मिता सेन के बाद इस सुपरमॉडल के साथ जुड़ा है। साल 2022 में ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन के साथ कई तस्वीरें शेयर कर अपने रिलेशनशिप का ऐलान किया था। जिसके बाद इंटरनेट पर तहलका मच गया था। सुष्मिता सेन को भी इसके लिए काफी ट्रोल किया गया था। हालांकि एक्ट्रेस ने उन खबरों का खंडन कर दिया था। अब ललित मोदी की सुपरमॉडल उज्जवला राउत के साथ तस्वीर वायरल हो रही है। इसी के साथ ये भी खबर सामने आई है कि ललित मोदी सुपरमॉडल को डेट कर रहे हैं।
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक ललित मोदी को एक बार फिर प्यार मिल गया है। वह उज्जवला को डेट कर रहे हैं। भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे और ट्रिना की शादी में दोनों एक साथ नजर आए। दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों एक साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। इनकी तस्वीर देख लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
ललित मोदी ने फॉर्मल आउटफिट पहना है और उज्जवला ने पर्पल रंग का खूबसूरत गाउन पहना है। ललित सीढ़ियों पर खड़े पोज दे रहे हैं और वहीं नीचे उज्जवला बैठकर पोज दे रही हैं। इस तस्वीर के बाद दोनों के रिश्ते की खबरों को हवा मिल गई है। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है।
कौन हैं ललित मोदी की कथित गर्लफ्रेंड?
बता दें कि उज्ज्वला राउत 90 के दशक की सुपरमॉडल हैं। उन्होंने ‘फेमिना मिस इंडिया’ 1996 कॉम्पिटिशन में ‘फेमिना लुक ऑफ द ईयर’ का खिताब जीता था। रिपोर्ट्स की मानें तो उस वक्त उज्जवला महज 17 साल की थीं। इसके बाद वह एक बेहतरीन होस्ट भी रही हैं। उन्होंने कई फैशन शोज होस्ट किए हैं। वह तलाकशुदा हैं। उनकी एक बेटी भी है।
ललित मोदी और सुष्मिता सेन कॉन्ट्रोवर्सी
साल 2022, जुलाई में ललित मोदी ने ट्विटर व इंस्टाग्राम पर सुष्मिता सेन संग कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थीं। जो इटली और सार्डिनिया की थीं। तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया था कि ये उनकी लाइफ की नई शुरुआत है। उन्होंने ये भी लिखा था कि जल्द ही वह और सुष्मिता एक साथ होने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस ने कहा था कि वह अपने हेप्पी प्लेस में हैं और प्यार से घिरी हैं। इसके साथ ही उन्होंने फैंस को हिंट दिया था कि न तो उनकी सगाई हुई है और न वह शादी करने वाली हैं। कुछ दिनों बाद ही ललित मोदी ने वो तस्वीरें डिलीट कर दी थीं।