जब से ललित मोदी ने सुष्मिता सेन से अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया है, उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। दोनों को लेकर कई मीम बन रहे हैं, यहां तक की लोगों ने सुष्मिता सेन को ‘गोल्ड डिगर’ तक कह दिया। हालांकि सुष्मिता ने अपने रिलेशनशिप को लेकर अब तक चुप्पी नहीं तोड़ी है, लेकिन ट्रोल करने वालों को मुंह तोड़ जवाब जरूर दिया है। हाल ही में ललित मोदी ने भी इंस्टाग्राम पर ट्रोलर्स की चुटकी ली है।
ललित मोदी ने कार्टून वाला एक मीम शेयर किया है। जिसमें 4 खानों में अलग-अलग चित्र नजर आ रहे हैं। पहले में खुदरा कारोबार में महंगाई का जिक्र है। दूसरे में सिलेंडर के बढ़े दामों के बारे में बताया है। तीसरे में रुपये में गिरावट दिखाई गई और चौथे में सुष्मिता सेन और ललित मोदी के अफेयर की खबर का जिक्र है।
सभी चित्रों में दो आदमी बैठे हैं और एक अखबार पढ़ रहा है जबकि दूसरा सो रहा है। वो महंगाई या गिरते रुपये किसी भी खबर को सुनकर नहीं उठता। लेकिन जैसे ही सुष्मिता-ललित की खबर पढ़ी जाती है, वो तुरंत उठकर बैठ जाता है।
इस मीम को शेयर करते हुए ललित मोदी ने मजेदार कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा,”मुझे लगता है कि मैं विवाद खड़े करता हूं। लेकिन क्या सच में ऐसे..”इसी के साथ उन्होंने हंसने वाले इमोजी भी डाले हैं। जिसपर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। विनोद कनोड़िया ने लिखा,”आप दोनों खुश रहें और अबाद रहें और सच्चा प्रेम है तो दुनिया और समाज की परवाह न करें।”
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही ललित मोदी ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर सुष्मिता सेन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर उन्हें अपना हमसफर बताया है। जिसके बाद से दोनों को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। ललित मोदी को लेकर खबर थी कि उन्होंने अपनी मां की सहेली से शादी की थी। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया। ललित मोदी ने उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर टिप्पणी करने वालों को जवाब दिया है। उन्होंने लिखा,”वो 12 साल तक मेरी बेस्ट फ्रेंड थी, मेरी मां की नहीं। ये फालतू अवफाहें फैलाई गई हैं। इनसब बकवास बातों से बाहर निकलने का समय आ गया है।”
सुष्मिता ने भी दिया करारा जवाब
जो लोग सुष्मिता को ‘गोल्ड डिगर’ कह रहे थे उनके लिए एक्ट्रेस ने एक नोट लिखा। जिसमें लिखा था,” मैं सोने से भी ज्यादा चाहती हूं। मैं हमेशा से ही हीरे पसंद करती हूं और हां हमेशा खुद ही खरीदती हूं। इसके साथ ही उन्होंने प्यार देने वालें फैंस को धन्यवाद किया है। इसके अलावा ट्विटर पर भी सुष्मिता ने ललित मोदी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”महिलाओं को ‘गोल्ड डिगर’ बुलाने की समस्याग्रस्त संस्कृति।”