बिजनेसमैन ललित मोदी ने कुछ हफ्ते पहले ही बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते की घोषणा की थी। आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री संग तस्वीरें शेयर कर दुनिया के सामने उन्हें अपना बेटरहाफ बताया था। साथ ही ललित ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल फोटो में सुष्मिता सेन संग अपनी तस्वीर लगाई थी। अब ललित मोदी ने अपने सोशल मीडिया की डीपी और बायो में कुछ बदलाव किए हैं। इसके बाद सोशल मीड‍िया पर दोनों के ब्रेकअप की अटकलें लगने लगी हैं।

ललित मोदी ने हटाया सुष्मिता का नाम

आईपीएल फाउंडर ललित मोदी ने 15 जुलाई के करीब इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदल ली थी। इस तस्वीर में वह सुष्मिता सेन के साथ नजर आ रहे थे। इसी के साथ बायो में लिखा था कि आखिरकार पार्टनर इन क्राइम के साथ एक नई जिंदगी की शुरुआत कर रहा हूं। मेरा प्यार सुष्मिता सेन।

हालांकि अब मोदी की नई प्रोफाइल और बायो में सुष्मिता का कोई जिक्र नहीं है। उनकी प्रोफ़ाइल तस्वीर में एक राष्ट्रीय ध्वज है और उनके बायो में केवल आईपीएल के संस्थापक का उल्लेख है। इसे देखकर यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों का रिश्ता टूट गया है। हालांकि सुष्मिता और ललित ने अभी तक इस बारे में किसी भी तरह का ऑफिशियल बयान नहीं दिया है।

एक्स बॉयफ्रेंड रोमन के साथ नजर आ रही हैं सुष्मिता

बता दें कि सुष्मिता सेन इन दिनों पार्टीज में अक्सर एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ स्पॉट की जाती हैं। हाल ही में रोहमन को सुष्मिता की बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन पर स्पॉट किया गया था। वहीं कुछ दिनों पहले वो सुष्मिता की मां के जन्मदिन पर भी दिखे थे। रोहमन के अलावा उनका नाम विक्रम भट्‌ट, रणदीप हुड्‌डा, वसीम अकरम, संजय नारंग, बंटी सजदेह जैसे कई लोगों के साथ भी जुड़ चुका है।