Rajeev Sen wished for Lalit Modi: सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव ने ललित मोदी को कोविड, इन्फ्लूएंजा, डीप निमोनिया से संक्रमित होने के बाद जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी, कुछ महीनों पहले घोषणा की थी कि वह सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप में हैं। 13 जनवरी को ललित ने सोशल मीडिया जानकारी दी कि उन्हें इन्फ्लूएंजा और निमोनिया के साथ 2 सप्ताह में “डबल कोविड” हो गया है।
ऑक्सीजन सपोर्ट पर ललित मोदी
ललित मोदी (Lalit Modi Health) ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह मैक्सिको में थे, वहां वह बीमार पड़ गए और अब एयर एंबुलेंस से लंदन गए। उन्होंने लिखा था,”आखिरकार दो डॉक्टरों और सुपरस्टार सुपर कुशल बेटे के साथ एयर एम्बुलेंस के जरिए लंदन पहुंचा। इन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया। उड़ान सुगम थी। दुर्भाग्य से अभी भी 24/7 ऑक्सीजन पर हूं। Vistajet का मील के लिए धन्यवाद। मैं सभी का बहुत आभारी हूं। सब के लिए प्यार।” ललित के पोस्ट पर राजीव सेन ने उनकी सेहत के लिए कामना की। राजीव (Rajeev Sen) ने लिखा,”आपके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं ललित, मजबूत रहो।”
आपको बता दें कि जुलाई, 2022 में ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन के साथ कई तस्वीरें शेयर की थी। तस्वीरों के साथ ललित मोदी (Lalit Modi-Sushmita Sen News) ने ये भी बताया था कि वह एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में हैं और जल्द शादी करने वाले हैं। तस्वीरों में दोनों इटली और सार्डिनिया में छुट्टियां मनाते नजर आ रहे थे। हालांकि सुष्मिता सेन ने कभी नहीं कहा कि वह ललित मोदी संग रिश्ते में हैं।
ललित मोदी के साथ अफेयर की खबरों के बीच सुष्मिता सेन को काफी ट्रोल किया गया था। राजीव सेन ने उस वक्त अपनी बहन का साथ देते हुए सफाई दी थी। सुष्मिता सेन को गोल्ड डिगर कहा जा रहा था। तब राजीव सेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा था,”ललित मोदी के साथ तस्वीरों को लेकर मेरी बहन के बारे में कई गलत बातें कही जा रही हैं। मैं ये गर्व के साथ कह सकता हूं कि मेरी बहन सेल्फ मेड वुमन है। वह अपनी प्राथमिकताओं को जानती हैं, वह एक जिम्मेदार मां हैं और कई भारतीयों के लिए एक आदर्श हैं। ये सब उनसे कोई छीन नहीं सकता। मेरी बहन को जो कहना था वो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर कह दिया है।
गौरतलब है कि उस वक्त सुष्मिता सेन ने बिना किसी का जिक्र करते हुए कहा था कि वह अपने हेप्पी प्लेस में हैं और प्यार से घिरी हैं। इसके साथ ही उन्होंने फैंस को हिंट दिया था कि न तो उनकी सगाई हुई है और न वह शादी करने वाली हैं। उनके रिश्ते की सच्चाई तो पता नहीं चल पाई, लेकिन ललित मोदी ने भी कुछ समय बाद अपने सोशल मीडिया से सारी तस्वीरें डिलीट कर दी थीं।