इम्तियाज अली और एकता कपूर ने साल 2018 में रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘लैला मजनू’ बनाया था। फिल्म का निर्देशन साजिद अली खान ने किया था। इसमें अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी ने लीड रोल प्ले किया था। उस समय मूवी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। ये डिजास्टर रही थी। इसने शुरुआती दौर में सिर्फ 2.18 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ऐसे में अब 6 साल बाद एक बार फिर से मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है लेकिन, इस बार इसकी कमाई ने सभी को हैरान कर दिया गया है। इसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। ऐसे में चलिए बताते हैं इसकी कमाई के बारे में…

इम्तियाज अली और उनकी टीम ने ‘लैला मजनू’ को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया। इस बार इसे कश्मीर के एक ही सिनेमाहॉल में जगह दी गई है। वहां, दर्शकों की ओर से इसे जबरदस्त रिस्पांस मिला है। कश्मीर के बाद इसे भारत के मल्टीप्लेक्स में जगह दी गई, जिसके बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल ही कर दिया। कोईमोई की रिपोर्ट की मानें तो ‘लैला मजनू’ 30 लाख के साथ ओपनिंग की और अगले दिन इसके कलेक्शन में काफी अच्छी उछाल दर्ज की गई।

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने दूसरे दिन 110 प्रतिशत की छलांग मारी। फिल्म ने दूसरे दिन 70 लाख रुपए की कमाई की। दो दिनों के भीतर ‘लैला मजनूं’ ने एक करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि रविवार को इसने अच्छा खासा कलेक्शन किया है, जिसके आंकड़े अभी तक सामने नहीं आए हैं। लेकिन, ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो वीकेंड में ‘लैला मजनूं’ का कुल कलेक्शन 2 करोड़ के पार हो सकता है। ऐसे में अगर ऐसा होता है तो ये ऐतिहासिक होगा। इसके बाद इसका लाइफटाइम कलेक्शन करीब 91% हो जाएगा जो 2018 में 2.18 करोड़ था।

अविनाश तिवारी ने दिया रिएक्शन

‘लैला मजनूं’ की सफलता को लेकर फिल्म के एक्टर अविनाश तिवारी ने भी रिएक्ट किया है। अभिनेता ने एक्स यानी कि ट्विटर पर पोस्ट शेयर की है और उन्होंने फैंस का धन्यवाद किया। अविनाश ने आगे लिखा कि उनका मानना है कि दर्शकों का एक बड़ा सेगमेंट है, जो अपनी आवाज नहीं उठाता है लेकिन, जो नहीं बोलते हैं तो क्या कमाल बोलते हैं। इसे उन्होंने दर्शकों की जीत बताया है।