Bhojpuri Actor Pawan Singh in Trouble: भोजपुरी एक्टर-सिंगर पवन सिंह एक बार फिर मुसीबत में हैं। उनके खिलाफ 25 साल की अभिनेत्री ने यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। यह जानकारी मुंबई के मलाड स्थित मालवानी थाने की पुलिस ने दी। उन्होंने बताया कि भोजपुरी एक्टर व उसके सहयोगी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

पीड़िता ने लगाया यह आरोप: अभिनेत्री का आरोप है कि पवन सिंह ने उसके सोशल मीडिया हैंडल पर अश्लील टिप्पणी कीं। साथ ही, आपत्तिजनक तस्वीरें भी पोस्ट कर दीं। मालवानी थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, पीड़िता का बयान भी दर्ज कर लिया है।

National Hindi News, 04 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

अभिनेत्री को धमका रहे थे पवन सिंह: पीड़िता का आरोप है कि भोजपुरी एक्टर पवन सिंह उससे लगातार दोस्ती रखना चाहते हैं और समझौता नहीं करने पर उन्होंने परिणाम भुगतने तक की धमकी दे डाली है।

प्रोफेशनल दुश्मनी की बात भी आई सामने: पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, पवन सिंह और उनके सहयोगी विष्णु तिवारी उर्फ सूर्या भैया प्रोफेशनल दुश्मनी के चलते अभिनेत्री को धमका रहे हैं।

Bihar News Today, 4 August 2019: बिहार से संबंधित हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

पुलिस ने दर्ज किया केस: मुंबई के उपनगर मलाड स्थित मालवानी थाने की पुलिस के मुताबिक, इस मामले में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद पवन सिंह और उनके सहयोगी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।

इन धाराओं में होगी कार्रवाई: पुलिस के मुताबिक, भोजपुरी एक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 और 354 व आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल, इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।