आमिर खान स्टारर फिल्म ‘लगान’ को 22 साल पूरे हो चुके हैं। आशुतोष गोवारिकर की ये फिल्म उस वक्त की ब्लॉकबस्टर हिट थी। फिल्म में आमिर खान ने भूवन की भूमिका निभाई थी जो काफी अहम थी, लेकिन क्या किसी को पता है इस रोल के लिए गोवारिकर की पहली पसंद आमिर नहीं, बल्कि अभिषेक बच्चन थे। Lagaan की 22 सालगिरह पर गोवारिकर ने इस बात का खुलासा किया।

ई-टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह फिल्म में अभिषेक को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन आखिरकार वो किरदार आमिर खान को ऑफर हुआ और ये उनके करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक रहा। गोवारिकर ने बताया कि वह बार-बार अभिषेक को फिल्म के लिए मनाते रहे, लेकिन वह इसे करने के लिए राजी ही नहीं हुए।

अभिषेक को लगता था कि वह इस किरदार में फिट नहीं बैठेंगे। उन्होंने अपने इंटरव्यू में इसे लेकर कहा था,”मैं लगान जैसी बड़ी फिल्म के लिए बहुत नया और छोटा था। बेशक, मुझे पता था कि यह बहुत बड़ा होने वाला था। लेकिन मैं इसका हिस्सा बनने के लिए तैयार नहीं था।” हालाँकि, अब अभिषेक ‘खुश’ हैं कि आमिर ने भूमिका निभाई और इसे पूरा किया।

उन्हें इस तरह की प्रतिष्ठित फिल्म को हाथ से जाने देने का कोई पछतावा नहीं है, जिसे हमेशा हिंदी सिनेमा के रत्नों में गिना जाएगा। अभिषेक ने कहा,”हर फिल्म और भूमिका की अपनी नियति होती है। क्या आप जानते हैं कि मार्लन ब्रैंडो से पहले कितने अभिनेताओं को द गॉडफादर ऑफर की गई थी?”

आपको बता दें कि ‘लगान’ की एनिवर्सरी के मौके पर आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म के सेट की कई सारी पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है,”‘लगान’ के 22 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए पुरानी यादें ताजा करें, उन पलों को फिर से जीएं जिन्होंने इसे भारतीय सिनेमा का एक प्रतिष्ठित हिस्सा बना दिया।”

पिछले साल फिल्म के 21 साल पूरे होने पर आमिर खान ने अपने घर पर यशपाल शर्मा, अखिलेंद्र मिश्रा, राज जुत्शी, शंकर पांडे, राजा अवस्थी, सुहासिनी मुले, प्रदीप राम सिंह रावत और अमीन गाज़ी सहित कलाकारों के लिए दावत रखी थी।