Laapataa Ladies On OTT: आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ इस साल मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे क्रिटिक्स से लेकर लोगों तक से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस कॉमेडी ड्रामा मूवी का निर्माण आमिर खान ने किया था और इसमें प्रतिभा रांता, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल समेत कई स्टार्स ने अभिनय किया था।
फिल्म रिलीज होने के बाद बहुत से सेलेब्स और आम लोगों ने इसकी तारीफ की और इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था। अब इस मूवी को ऑस्कर 2025 में भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री मिल गई है। इस फिल्म ने एनिमल और अट्टम जैसी मूवीज को पछाड़ इस रेस में अपनी जगह बनाई है। ऐसे में अगर आपने अगर अभी तक यह मूवी नहीं देखी है, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप इस की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर है लापता लेडीज
बिप्लब गोस्वामी के पुरस्कार विजेता उपन्यास पर आधारित यह मूवी सिनेमाघरों में अपनी रिलीज के लगभग डेढ़ महीने बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ गई थी और वहां इस मूवी को बहुत से लोगों ने देख इसकी तारीफ की थी। कम बजट में बनी इस फिल्म में देखने को मिला था कि कैसे एक ट्रेन यात्रा के दौरान दो दुल्हनों की अदला-बदली हो जाती है। फिर जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, लोगों को इसमें उतार-चढ़ाव से भरी यात्रा का फुल एंटरटेनमेंट की डोज देखने को मिलता है।
आमिर-किरण ने जाहिर की खुशी
बता दें कि फिल्म ऑस्कर में पहुंचने के बाद किरण राव ने इस पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मैं बहुत सम्मानित और खुश हूं। हमारी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर में भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है। यह सम्मान मेरी पूरी टीम के हार्ड वर्क का प्रमाण है, जिनके समर्पण और जुनून ने इस कहानी को जीवित कर दिया।
वहीं, आमिर ने भी इसकी तारीफ की और कहा कि हम सभी इस खबर से बहुत खुश हैं। मुझे किरण और उनकी पूरी टीम पर बहुत गर्व है। मैं फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की चयन समिति को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसने ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए हमारी फिल्म को चुना।