बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ जब से अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ है इसे भी जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। दोनों फिल्मों की बात हम एक साथ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि पहले ये दोनों ही फिल्में क्रिसमस 2020 के मौके पर रिलीज होने वाली थीं। लेकिन आमिर ऐसा नहीं चाहते थे इसलिए उन्होंन अक्षय कुमार और फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से रिक्वेस्ट की, वो अपनी फिल्म की डेट आगे बड़ा दें। जिसके बाद अक्षय ने उनकी बात मानते हुए अब बच्चन पांडे की रिलीज डेट को 25 दिसंबर से आगे बड़ा कर 22 जनवरी 2021 कर दिया है। जिसके लिए आमिर ने उन्हें पर्सनली ट्वीट कर थैंक्स बोला है।

आमिर ने लिखा कभी-कभी एक बार बात करने सब ठीक हो जाता है, मेरी रिक्वेस्ट पर अपनी फिल्म बच्चन पांडे की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने के लिए मेरे दोस्त अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला का शुक्रिया मै उनकी फिल्म के लिए उन्हें ढेरों शुभकानाएं देता हूं। आमिर के इस ट्वीट के बाद फैंस लोग आमिर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं अक्षय की तारीफ करते हुए उन्हें बड़े दिल वाला बता रहा है।

बता दें आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा साल 1994 में आई टॉम हैंक्‍स की फ‍िल्‍म फॉरेस्‍ट गंप का हिंदी रीमेक बताई जा रही है। आमिर के साथ करीना कपूर खान, मोना सिंह, व‍िजय सेतुपति और पंकज त्रिपाठी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। वहीं अक्षय कुमार की बच्‍चन पांडे की बात करें तो ये फ‍िल्‍म 2014 में आई फ‍िल्‍म वीरम का रीमेक है। इसमें अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन को साइन क‍िया गया है।

बता दें आमिर खान को आखिर बार साल 2018 में दीवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में देखा गया था। आमिर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, तो वहीं अक्षय कुमार आखिरी बार 27 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई फिल्म गुड न्यूज में दिखाई दिए थे जिसने 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।