Tamilrockers Leaks Laal Kaptaan Full movie online to Download: सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसी के साथ ही खबर आ रही है कि इस फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। जी हां, नई नई फिल्म को लीक करने के लिए मशहूर पाइरेसी साइट तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ने सैफ अली खान की फिल्म को भी ऑनलाइन लीक कर दिया है। ऐसे से में माना जा रहा है कि इस फिल्मको भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

यह कोई पहली बार नहीं है जब तमिलरॉकर्स पाइरेसी साइट ने किसी फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया हो। इससे पहले भी कई सारी फिल्मों के साथ ऐसा खिलवाड़ हो चुका है। तमिलरॉकर्स इन फिल्म को ऑनलाइन लीक कर कलाकारों की मेहनत खराब करते हैं। दर्शकों को फ्री में फिल्म दिखाने और डाउनलोड करने का झांसा देने वाली इस साइट को कई बार सरकार ने बंद करनेके लिए कदम उठाए। लेकिन इन साइट्स को परमनेंट बंद करने के सभी उपाय फेल हुए हैं।

हर बार नए डोमेन के साथ तमिलरॉकर्स वापसी करते हैं और फिल्म को ऑनलाइन लीक करते हैं। फिल्म लाल कप्तान से पहले ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर को भी अंजाम भुगतना पड़ा। जबकि ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म को लेकर दर्शकों से अपील की थी कि फिल्म वॉर का साथ दें और पूरा पूरा सपोर्ट करें। तो वहीं ट्विटर पर कुछ लोग ऋतिक रोशन को जवाब में कहते दिखे कि ‘आप लोगों की फिल्मों के रेट्स और थिएटर्स की टिकट प्राइज बहुत हाई होते हैं। ऊपर से पॉपकॉर्न के रेट्स ऊंचाइयां छूते हैं। ऐसे में फिल्म ऐसे ही देख लो। ‘

पाइरेसी का धंधा बढ़ने का एक कारण महंगाई भी फैंस मानते हैं। ऋतिक की फिल्म के अलावा, साउथ इंडियन फिल्म स्टार चिरंजीवी की फिल्म सैरा नरसिम्हा रेड्डी को भी ऑनलाइन लीक कर दिया गया था। इससे पहले रजनीकांत की बड़े बजट की फिल्म 2.0 के साथ भी ऐसा ही हुआ था। अक्षय कुमार और रजनी की फिल्म 2.0 को लेकर तो बकायदा तमिलरॉकर्स ने अपने ट्विटर हेंडल प जानकारी दी थी कि वह इस फिल्म को ऑनलाइन लीक करने जा रहे हैं।