छोटे पर्दे के फेमस शो की बात करें, तो एकता कपूर के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस कहानी से लेकर इसकी कास्ट तक को लोगों से खूब प्यार मिला था। फिर वो चाहें ‘तुलसी’ का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी हो या फिर मिहिर का किरदार निभाने वाले अमर उपाध्याय। दर्शक इसके एक-एक सीन को अपने दिल से लगा लेते थे और ऐसा ही तब हुआ जब शो में मिहिर की डेथ हुई थी। इस एपिसोड ने लोगों को हैरान कर दिया था।
अब इससे जुड़ा एक किस्सा शो में मिहिर का किरदार निभा चुके अमर उपाध्याय ने शेयर किया है। बता दें कि एकता कपूर का यह शो साल 2000 में शुरू हुआ था और इसने छोटे पर्दे पर 8 साल तक राज किया था। इतने समय में इसके हर एक किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी।
एक्टर के घर मातम मनाने चले गए थे लोग
शो में एक ट्रैक दिखाया गया, जिसमें मेकर्स ने तुलसी के पति मिहिर की डेथ दिखा दी थी। इस ट्रैक ने हर तरफ सनसनी मचा दी। अब मिहिर का किरदार निभाने वाले अमर ने एबीपी से बात करते हुए इससे जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। अमर ने बताया कि कैसे उनके किरदार मिहिर की डेथ से हर कोई बहुत परेशान हो गया था। शो में एकता ने मिहिर की मौत वाला एपिसोड इतना बढ़ा-चढ़ाकर दिखा दिया था कि जब वो मरा तो हर तरफ खलबली सी मच गई।
इसके आगे एक्टर ने कहा कि जब वो एपिसोड ऑन-एयर हुआ, तो मुझे याद है मेरी मां भी वो एपिसोड देख रही थीं और रोने लगीं फिर मैंने उनको कहा कि मैं जिंदा हूं और आपके साथ ही बैठा हूं। इसके बाद देर रात मुझे बालाजी टेलीफिल्म्स से फ़ोन आया कि उनके इमेल सर्वर क्रैश हो गए और टेलीफोन लाइन्स जाम हो गई हैं, क्योंकि मिहिर की मौत को लेकर हर तरफ बवाल खड़ा हो गया है।
घर पर सफेद साड़ी पहनकर आ गई थीं औरतें
इसके आगे एक्टर ने शेयर किया कि 2000 के दशक में लोग काफी नॉर्मल लाइफ जीते थे और वो ये मानते थे कि शो में जो पर चल रहा होता था, वह सच है। यहां तक कि कुछ 15-20 औरतें तो उनके घर के बाहर सफेद साड़ियां में शोक मनाने तक आ गई थीं। ये देख कर मेरी मां को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने उन्हें डांट कर भगा दिया।
