जान्हवी कपूर और खुशी कपूर दोनों श्रीदेवी की बेटियां हैं। जान्हवी बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जबकि खुशी ने हाल ही में ‘द आर्चीज’ से फिल्मों में डेब्यू किया है। जान्हवी को अक्सर अपनी मां के बारे में बात करते हुए देखा जा चुका है, लेकिन खुशी ने पहली बार इसपर बात की है। दोनों बहनें हाल ही में ‘कॉफी विद करण 8’ में मेहमान बनकर पहुंची थीं। जहां उन्होंने बताया कि जब उन्हें अपनी मां की मौत की खबर मिली थी तो उनका क्या हाल हुआ था।

इस बारे में बात करते हुए जान्हवी ने बताया कि उनके घर एक फोन आया और उन्होंने खुशी को अपने कमरे में रोते हुए सुना। जान्हवी ने कहा,”जब मुझे कॉल आया मैं अपने कमरे में थी और मुझे खुशी के कमरे से रोने की आवाज आई। मुझे लगता है कि मैं रोते हुए उसके कमरे में घुस गई, लेकिन मुझे याद है कि उसने मेरी तरफ देखा और जैसे ही उसने मेरी तरफ देखा, उसने रोना बंद कर दिया। वो मेरे पास बैठी और उसने मुझे चुप कराना शुरू कर दिया और उसके बाद से अब तक मैंने उसे रोते हुए नहीं देखा।”

इस कारण खुशी ने रोक लिए थे आंसू

जान्हवी की बात पर खुशी ने बताया कि उन्होंने खुद को संभाला क्योंकि उन्हें परिवार में सबसे स्ट्रॉन्ग माना जाता है। इसपर जान्हवी ने बताया कि खुशी काफी हद तक उनकी मां श्रीदेवी जैसी हैं। जान्हवी ने कहा कि वर्क लाइफ को लेकर खुशी, श्रीदेवी से काफी मिलती हैं। “ये बहुत शांत है और मुझे लगता है कि मम्मा और इसमें ये बात कॉमन है। लेकिन कैमरे के सामने ये खुल जाती है।”

जान्हवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘बवाल’ में देखा गया था। उनके साथ इस फिल्म में वरुण धवन थे। अब एक्ट्र अपनी अगली फिल्म ‘देवारा: पार्ट 1’ पर काम कर रही हैं, इस फिल्म में वह जूनियर एनटीआर के साथ नजर आने वाली हैं। इसके अलावा उनके पास पाइपलाइन में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी है।