ओटीटी लवर्स के बीच हमेशा कुछ चर्चित और नई वेब सीरीज का जिक्र चलता है। हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक हालिया रिलीज ने दस्तक दी है। 7 एपिसोड वाली क्राइम थ्रिलर सीरीज ने ओटीटी पर आते ही धमाल मचा दिया है। वेब सीरीज की कहानी आपको भी इंप्रेस कर देगी। आइए जानते हैं कि आईएमडीबी पर सीरीज को कितनी रेटिंग मिली है।
क्राइम थ्रिलर जॉनर की सीरीज को इन दिनों खासा पसंद किया जा रहा है। यहां एक ऐसी हालिया सीरीज की बात कर रहे हैं, जो क्राइम थ्रिलर के मामले मं तमाम वेब सीरीज पर भारी पड़ती नजर आई। दरअसल, यह तमिल सिनेमा की सीरीज है, जिसने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आते ही अपना दबदबा बना लिया है।
सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर फिल्म को रिलीज किया गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के तमाम रिकॉर्ड तोड दिए। दूसरी तरफ ओटीटी पर उसी दिन कुट्ट्रम पुरिंधवन- द गिल्टी वन सीरीज को रिलीज किया गया। सोनी लिव पर मौजूद इस वेब सीरीज को आपको भी भूलकर मिस नहीं करना चाहिए। अगर आप कोई बेहतरीन सीरीज खोज रहे हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। अगर अभी तक आपने सीरीज को नहीं देखा, है तो वीकेंड या कभी भी समय मिलने पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: छोटे पर्दे पर इन सितारों ने की धमाकेदार वापसी, एक्टिंग से फिर जीता फैंस का दिल
आईएमडीबी की रेटिंग को देखने के बाद काफी हद तक फिल्में और सीरीज का अंदाजा लग जाता है कि वह देखने लायक है या नहीं। यहां हम जिस साउथ सिनेमा की सीरीज का जिक्र कर रहे हैं, ओटीटी पर उसने आते ही धमाल मचा दिया है। आईएमडीबी पर इसे 10 में से 7.8 की रेटिंग मिली है, जिसे काफी हद तक अच्छा माना जा सकता है। अगर आप एक बार सात एपिसोड वाली सीरीज को देखने लग गए, तो आप एक बार में ही इसके तमाम एपिसोड देखकर ही मानेंगे। पहले तीन एपिसोड देखने के बाद आप कहानी का सार समझ पाएंगे और बाकी के चार एपिसोड आपको स्क्रीन से हिलने का मौका नहीं देंगे।
