Kushal Punjabi: पॉपुलर टीवी एक्टर कुशल पंजाबी की मौत ने पूरे देश को शॉक में डाल दिया। सेलिब्रिटी से लेकर आम इंसान तक यही पूछ रहा है कि आखिर सुसाइड जैसी नौबत क्यों आ गई। कुशल पंजाबी के आत्महत्या से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम को कुशल के जाने का गहरा सदमा लगा है जॉन ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरा दिल टूट गया है। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे कुशल। मालूम हो कि अभी कुछ दिनों पहले जॉन के जन्मदिन पर कुशल ने उन्हें ट्वीट करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी।
इस बीच स्पॉटबॉय ने खबर दी है कि कुशल ने 24 घंटे पहले ही आत्महत्या का मन बना लिया था। इस बारे में उसने लिखा है कि कुशल ने अपने ग्रॉसरी स्टोर और नौकरों की पेमेंट आदि 24 घंटे पहले ही क्लीयर किया था। शायद वो नहीं चाहते थे कि किसी का बकाया रखकर वो इस दुनिया से जाएं।
आपको बता दें कि बांद्रा स्थित घर में कल कुशल पंजाबी की लाश लटकती हुई मिली थी। उनकी बॉडी के पास सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें उन्होंने लिखा कि उनकी मौत के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है। हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है। 37 साल के एक्टर की मौत को लेकर फिलहाल पुलिस इस बारे में कुछ भी कहने से कतरा रही है।
बता दें, कुशल पंजाबी ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल और डांसर के तौर पर की थी। साल 2015 में कुशल एक यूरोपियन लड़की के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। उनका एक बेटा भी है। पॉपुलर टीवी शो ‘इश्क में मरजावां’ के एक्टर कुशाल पंजाबी की खबर के सामने आने के बाद से टीवी जगत के बाकी सेलेब्स शॉक में हैं।
टीवी कलाकार सोशल मीडिया पर कुशल पंजाबी की मौत पर शोक प्रकट कर रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति की दुआ कर रहे हैं। एक्ट्रेस गौहर खान ने कुशल के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- आर आई पी #कुशलपंजाबी। जानें कुशल की मौत की खबर को सुन सेलेब्स कैसे रिएक्ट कर रहे हैं..
असफल विवाह के कारण हताश थे कुशल पंजाबी, सुसाइड से पहले शेयर की थी बेटे की तस्वीर
नहीं रहे एक्टर कुशाल पंजाबी, 37 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Highlights
हंसराज चेतन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि कुशल के पिता जी उनको फोन किए थे। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा, ''बेटा ऐसा नहीं हुआ कि वो कभी इतनी देर तक अनरीचेबल रहे तब हम चाबी बनाने वाले को लेकर कुशल के फ्लैट पर पहुंचे। तब रात के 11 बजे होंगे। दरवाजा खोला तो उसकी लाश पंखे से लटकी मिली।
कुशल बॉलीवुड की भी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके थे। उन्होंने 'लक्ष्य','सलाम ए इश्क','हमको इश्क ने मारा' सहित कई फिल्मों में काम किया था।
कुशल के करीबी दोस्तों में से एक एक्टर चेतन हंसराज ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा है कि कुशल का शव पंखे से लटका मिला था। इसके बारे में विस्तार से बताते हुए चेतन ने कहा- कुशल के पिता ने मुझे गुरुवार दोपहर कॉल करके पूछा था कि क्या मेरी कुशल से बात हुई है क्योंकि वह फोन नहीं उठा रहा। इसके बाद मैंने अपने अन्य दोस्तों से भी पूछा लेकिन सभी ने इससे इंकार कर दिया।
कुशल के फ्यूनरल में शामिल होने पहुंते अभिनेता चेतन हंसराज ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा-कुशल ने सुसाइड किया है। उनका पत्नी से सेपरेशन हो चुका था, जिसके बाद से वे परेशान चल रहे थे।
कुशल ने इंडस्ट्री में कदम एक डांसर और मॉडल के तौर पर रखा था। मॉडलिंग के बाद कुशव ने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 1995 में आए 'अ माउथ फुल ऑफ स्काय' से की थी।
कुशल के दोस्त ने बताया कि मैं उसकी मां से मिलने गया तो उन्होंने मेरा हाथ पकड़कर कहा कि तुम भी कुशल हो ना? यहां रुक जाओ, मेरे पास बैठ जाओ । वो कल तुम्हारी पार्टी में था ना? क्या वो ठीक था? कुशल अपने परिवार में एकलौता बेटा था । वो लोग बुरी तरह टूट गए हैं।
मशहूर टीवी एक्टर चेतन हंसराज अपने करीबी दोस्त कुशल के अंतिम संस्कार में नजर आए।
कुशल को आखिरी बार अलविदा कहने पहुंचीं एक्ट्रेस कुब्रा सैत के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती है।
सावधान इंडिया फेम सुशांत सिंह भी कुशल के अंतिम संस्कार में पहुंचे।
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट्स और मॉडल डायंड्रा सॉरेस कुशल के अंतिम संस्कार में दिखाई दीं।
कुशल पंजाबी का मुम्बई में अन्तिम संस्कार किया जा रहा है। टीवी के कई सितारे उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं।
कुशल की मौत पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड मेघना नायडू ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि इस खबर को सुनने के बाद मैं यकीन नहीं कर पा रही हूं । मेघना ने कहा कि मैं ये सुनकर हैरान हूं कि कुशल ने खुदकुशी कर ली है । मैंने अपने दोस्तों के सोशल मीडिया अकाउंट पर उसकी तस्वीरें देखी थीं । कुशल एक खुश और उत्साहित रहने वाला इंसान था । मुझे उसके परिवार और बेटे के लिए बहुत बुरा लग रहा है।
कुशल काम न मिलने के चलते और परिवार की वजह से लगातार तनाव में चल रहे थे। कुशल के दोस्तों के अनुसार उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे को वापस घर लाने की काफी कोशिश की थी लेकिन उनकी पत्नी ने बेटे संग घर वापस आने से मना कर दिया था।
कुशल पंजाबी और उनकी पत्नी के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे कुशल की पत्नी उनसे तलाक लेना चाहती थीं। कुशल ऐसा नहीं चाहते थे। पत्नी के इस रवैए से वह पूरी तरह टूट गए थे। कुशल बेटे को अपने पास रखना चहते थे लेकिन पत्नी बेटे को अपने पास रखना चाहती थी। हालांकि कुशल अपने सुसाइड नोट में किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
कुशल के दोस्त बताते हैं कि कुशल खाने पीने के काफी शौकीन थे। कुशल रोजाना जिम करने के साथ ही खाने पीने का भी पूरा ध्यान रखते थे और हेल्दी डाइट को अपनी लाइफ का हिस्सा बनाए हुए थे।
कुशल पंजाबी टीवी एक्टर के साथ ही मॉडल भी थे कुशल की फिटनेस शानदार थी। कुशल लोगों को फिट रहने के लिए मोटिवेट करते थे।
कुशल पंजाबी को फिटनेस का काफी ज्यादा कीड़ा था। कुशल आए दिन फिटनेस से जुड़ा कोई न कोई वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करते थे।
बिग बॉस सीजन 13 में नजर आने वालीं टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने कुशल को याद करते हुए लिखा कि मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं कुशल और इस वक्त तुम मेरा आंखों के सामने मौजूद हो। मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि तुम मेरी आंखों के सामने बैठकर अपने बेटे के बारे में बता रहे हो कि वो कितनी ज्यादा शरारतें करता है।
deleting_message
कुशाल पंजाबी की पत्नी ऑड्रे डोलन को मुंबई पुलिस ने आत्महत्या मामले की जांच के लिए भारत वापस बुला लिया। आज दोपहर कुशाल का अंतिम संस्कार किया जाना है।
कुशल अपने बेटे से बेहद प्यार करते थे जिसके चलते वो अक्सर उसकी तस्वीर अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करते रहते थे। खबरों की मानें तो कुशल ने अपने माता पिता को 50 प्रतिशत और बेटे के नाम 50% जायदाद करी है।
कुशल ने धनाधन गोल, अंदाज, लक्ष्य, काल जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा वो सीआईडी, देखो मगर प्यार से, कभी हां कभी न, कसम से, श्स्स्स फिर कोई है, फियर फैक्टर और झलक दिखला जा जैसे टीवी शो में भी नजर आ चुके हैं।
अक्षय ने एक इवेंट में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कुशल ने मेरे साथ फिल्म अंदाज में काम किया था। सबकी जिंदगी में कुछ न कुछ चलता रहता है। कुछ इसे समझने में कामयाब होते हैं तो कुछ नहीं। हमेशा याद रखिए कि परिवार सर्वोपरि है। हर मुसीबत का सामना करने की कोशिश कीजिए क्योंकि यह जिंदगी खूबसूरत है। आपके माता-पिता ने यह खूबसूरत जीवन दिया है। बस उसपर काम कीजिए और डिप्रेशन हो तो उससे भी लड़िए। मैं जानता हूं कि मेरे लिए यह कहना बहुत आसान है कि डिप्रेशन से लड़िए और जिंदगी खत्म मत कीजिए।
जॉन को कुशल के जाने का गहरा सदमा लगा है जॉन ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरा दिल टूट गया है। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे कुशल। मालूम हो कि अभी कुछ दिनों पहले जॉन के जन्मदिन पर कुशल ने उन्हें ट्वीट करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी।
टीवी एक्टर रोहित ने कुशल को याद करते हुए लिखा है कि किसने सोचा होगा कि उस ब्राइट मुस्कुराहट के पीछे एक परेशान दिमाग था। जब तुम्हें हमारी सबसे ज्यादा जरूरत थी उस वक्त हम तुम्हारे साथ नहीं थे। उसके लिए सॉरी कुशल। रेस्ट इन पीस मेरे भाई। मैं अभी भी सदमे में हूं। मैं उस दर्द को नहीं समझ सकता जो तुमने फील किया और जिसकी वजह से तुमने ये किया।
कुशाल की एक्स गर्लफ्रेंड मेघना का भी बयान आया। दुख जताते हुए वह कहती हैं कि वह एक खुशमिजाज शख्सियत था। इस तरह उसका जाना दुखी कर गया। मुझे उसके परिवार और बेटे की चिंता है। उन्होंने बताया कि 2010 में ब्रेकअप के बाद से वह कुशाल से नहीं मिलीं।
कुशाल की मौत पर बॉलीवुड सकते में है। अक्षय ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। मीडिया से बातचीत में अक्षय कुमार ने डिप्रेशन की पृष्ठभूमि पर भी एक फिल्म बनाना चाहते हैं। बकौल अक्षय मुझे पता है कि यह कहना बहुत आसान है, मगर हमें हालात से लड़ने की जरूरत है। डिप्रेशन पर काम करने और उससे डील करने की जरूरत है। अगर मुझे कभी डिप्रेशन पर फिल्म बनाने का मौका मिला, तो मैं इसपर जरूर एक फिल्म बनाना चाहूंगा।
कुशाल पंजाबी की पत्नी ऑड्रे डोलन को मुंबई पुलिस ने आत्महत्या मामले की जांच के लिए भारत वापस बुला लिया। कल दोपहर कुशाल का अंतिम संस्कार किया जाना है।
खबरों की मानें तो कुशल से उसकी पत्नी तलाक लेना चाहती थी। कुशल ऐसा नहीं चाहते थे। पत्नी के इस रवैए से वह पूरी तरह टूट गए थे। कुशल बेटे को अपने पास रखना चहते थे लेकिन पत्नी बेटे को अपने पास रखना चाहती थी। हालांकि कुशल अपने सुसाइड नोट में किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
अंग्रेजी भाषा में कुशल ने डेढ़ पन्ने का सुसाइड नोट लिखा है। नोट में साफ लिखा गया है कि उनकी मौत का कोई भी व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है। कुशल ने अपने नोट में अपनी प्रॉपर्टी का भी जिक्र किया है।
Khusahal की मौत के बाद खबरें ये भी आ रही हैं कि उनकी शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही थी और वह इसको लेकर काफी परेशान रहा करते थे। स्पॉटब्वॉय के मुताबिक, कुशल की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही थी। कुशल ने साल 2015 में कुशल ने यूरोपियन एड्रे डल्हेन से गोवा में शादी की थी। दोनों का एक बेटा कियान है। वेबसाइट में कुशल के एक करीबी दोस्त के हवाले से बताया गया है कि कुशल कुछ समय से दोनों पति-पत्नी की तरह साथ नहीं रह रहे थे। उनकी पत्नी बेटे को लेकर शंघाई चली गई थीं।
एक्ट्रेस जिया खान भी अपने कमरे में मृत पाई गईं थीं। तब वह महज़ 25 साल की थीं। पंखे से लटका मिला था उनका शरीर। सीबीआई जांच में मामले को आत्महत्या माना गया था जिसमें सूरज पंचोली का नाम सामने आया था। यह केस अभी भी अदालत में चल रहा है। साल 2007 में राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म निशब्द से जिया ने डेब्यू किया था।
कुशल पंजाबी के सुसाइड से फिल्म इंडस्ट्री दुखी है। एक्टर फरहान अख्तर ने ट्वीट कर संवेदनाएं व्यक्त की। लिखा- 'मैं कुशल पंजाबी की आत्महत्या के बारे में सुनकर अचंभित और दुखी हूं। लक्ष्य में उनके साथ काम करने के दौरान की कई यादे हैं। हम उनके लड़ने के जज्बे के गवाह रहे हैं। भाई आप बहुत याद आएंग। उनके परिवार के प्रति संवेदना है।'
मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं कुशल और इस वक्त तुम मेरा आंखों के सामने मौजूद हो। मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि तुम मेरी आंखों के सामने बैठकर अपने बेटे के बारे में बता रहे हो कि वो कितनी ज्यादा शरारतें करता है।
बिग बॉस विनर गौहर खान ने कुशल को याद करते हुए ट्वीट किया है कि वो कुशल से दो दिन पहले ही मिली थीं। गौहर ने लिखा कि कुशल के अचानक से चले जाने की खबर सुनकर उन्हें बहुत दुख हुआ।
तुषार कपूर ने कुशल की याद में ट्वीट करते हुए लिखा कि निधन की खबर सुनकर शौक हुआ। हाल ही में मैंने कुशल के साथ फिल्म के लिए शूटिंग की थी!
करण वी ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक्टर कुशल पंजाबी के साथ मस्ती करते हुए फोटो शेयर की है। करण ने कुशल को याद करते हुए लिखा कि अविश्वसनीय! काश हम इस तरह बैठे होते और एक बार फिर आपस में बात कर लेते! अकेला ... क्या कीवर्ड है .. सबसे भयानक ये मैं कहता हूं। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले भाई।
अर्जुन बिजलानी ने कुशल को याद करते हुए लिखा कि काश ये खबर सच नहीं होती लेकिन कुशल ने हमें छोड़ दिया है। मैं और कुशल हमेशा जीवन, परिवार और काम के बारे में सकारात्मक बातचीत किया करते थे जो मुझे हमेशा याद रहेगी।
चेतन ने कुशल को याद करते हुए कहा कि वो एक सकारात्मक, मजेदार और प्यार करने वाला लड़का था। वो हमेशा हंसता और मुस्कुराता रहता था। कुशल हमेशा अपने आसपास के लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित करता था। हम पिछले 20 वर्षों से एक-दूसरे को जानते थे वो मेरे लिए एक भाई की तरह था।