Kundali Bhagya Spoiler Alert: शो ‘कुंडली भाग्य’ को देख कर इस वक्त दर्शक काफी दुखी हैं, क्योंकि शो में प्रीता दुखी है। जी हां, प्रीता फैंस की फेवरेट है ऐसे में प्रीता को परेशानी में देख दर्शक भी परेशान हो जाते हैं। फिलहाल दर्शक चाहते हैं कि प्रीता और करण की लाइफ वापस पहले जैसी हो जाए। हालांकि शो में इस वक्त करण और प्रीता के बीच काफी बड़ी मिस अंडरस्टैडिंग बनी हुई है। प्रीता के क्लियर करने के बाद भी करण उसकी बात पर यकीन करने को तैयार नहीं है।
अब करण जहां प्रीता से नफरत करने लगा है, प्रीता उससे सिर्फ इसलिए दुखी है कि करण के पास उसे समझाने के लिए कोई नहीं है, कहीं वह खुद को नुकसान न पहुंचा ले। ऐसे में प्रीता की बहन कहती है कि ‘दीदी करण ने आपके साथ इतना गलत किया आप अभी भी उसके बारे में सोच रही हो?’
ऐसे में अब आगे क्या होगा क्या प्रीता और करण अब कभी नहीं मिल पाएंगे। करण और प्रीता के बीच की दूरी कभी नहीं मिट पाएगी? ‘कुंडली भाग्य’ से एक प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया जाता है कि प्रीता शर्लिन के पास जाती है।
शर्लिन और प्रीता का आमना सामना होता है जिसमें प्रीता खुले तौर पर उसे चुनौती देती है कि कुछ भी करले वह लेकिन शादी के बाद ऋषभ उसे कभी नहीं अपनाएगा। प्रीता कहती है- ‘मैं तुम्हें चैलेंज देती हूं, ऋषभ जी तुम्हारे साथ पति- पत्नी का सबंध कभी नहीं बनाएंगे।’
ऐसे में जब शर्लिन अपनी सुहागरात की सेज पर पहुंचती है तो प्रीता की बात सच होती है। ऋषभ शर्लिन से कहता है कि उसे अकेले में सोने की आदत है। अभी तक शर्लिन चालें चल रही थी और तमाशा देख रही थी। लेकिन अब बारी प्रीता की है, प्रीता शर्लिन को अच्छे से मजा चखाएगी और दर्शकों को मजा आएगा क्योकि वह अपनी फेवरेट प्रीता को जीतते हुए देखेंगे। ऐसे में अब शो और भी इंट्रस्टिंग होने वाला है।