Kundali Bhagya Spoiler Alert: जी टीवी के शो ‘कुडंली भाग्य’ में इस वक्त बहुत जबरदस्त टर्न आने वाला है। फैंस के दिलों में तमन्नाएं थीं कि अब सीरियल में करण और प्रीता के बीच गलतफहमियां कम हो गई हैं, ऐसे में कुछ वक्त के बाद दोनों एक दूसरे के हो ही जाएंगे। लेकिन अब बहुत बड़ा ट्विस्ट सामने आ गया है। शो मेंम प्रीता करण से नहीं पृथ्वी  से सगाई करने जा रही है।

तो क्या अब प्रीता करण की नहीं बल्कि पृथ्वी की हो जाएगी? लेकिन पृथ्वी ही तो असली विलेन है जिसकी वजह से इतनी मुसीबतों का प्रीता को सामना करना पड़ा? जी हां, फैंस ऐसे ही सवाल कर रहे हैं।

लेकिन हाल ही में शो कुंडली भाग्य से एक प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया जाता है कि करण दूर खड़ा देख रहा होता है, प्रीता की उंगली में पृथ्वी सगाई की अंगूठी पहनाता है। तो वहीं करण गुस्से से लाल नजर आता है। देखें प्रोमो:-

इतना ही नहीं प्रीता करण से कहती है कि ‘कल मेरी शादी है।’ लेकिन करण भी गुस्से में ये प्रतिज्ञा लेता है कि कुछ भी हो जाए वह ये शादी होने ही नहीं देगा। इस एपिसोड को देखना काफी दिलचस्प है क्योंकि शो में यहीं से जबरदस्ट ट्विस्ट सामने आने वाला है।

अगर शो में प्रीता और पृथ्वी की शादी हो गई तो बाद में धमाकेदार तरीके से पता चलेगा कि शर्लिन पृथ्वी के ही बच्चे की मां बनने वाली थी। लेकिन कुछ फैंस अंदाजे लगा रहे हैं कि शो में जब प्रीता और पृथ्वी की शादी होने  वाली होगी तभी करण आकर सबको पृथ्वी का सच बता देगा। अब शो में आगे क्या होता है जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार रात साढ़ें 9 बजे देखें कुंडली भाग्य।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)