Kundali Bhagya Episode: ‘कुंडली भाग्य’ शो में इस वक्त आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स के कारण दर्शकों के बीच लोकप्रिय है। शो के बीते कुछ एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा दिखाया गया है। चैनल ने अब शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया है जिसे देखने के बाद दर्शकों का उत्साह बढ़ गया है। दरअसल शर्लिन अपने प्लान में कामयाब हो गई है और रिषभ संग सात फेरे ले लिए हैं। अब प्रीता शर्लिन संग कैसे करेगी मुकाबला ये देखना दिलचस्प होगा।

वहीं दूसरी ओर करण प्रीता के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करता है। करण कहता है कि प्रीता टाइम पर नहीं आई, जिसके कारण वह रिषभ की शादी को रोक नहीं सका और शर्लिन इस घर की बहू बन गई। करण कहता है कि मेरे भाई की जिंदगी बर्बाद करने के लिए वह प्रीता को कभी माफ नहीं करेगा। वहीं शर्लिन हॉस्पिटल जाकर पता लगाने की कोशिश करती है कि प्रीता मर चुकी है या नहीं। सौभाग्य से एक किडनैपर नर्स के साथ पोज देने लगता है और प्रीता को खून देने से पहले वह सृष्टि को जूस देने के लिए ऑफर करता है। किडनैपर ने सृष्टि के जूस में कुछ मिलाया था जिसे धोखे से उसने पिला दिया है।

क्या सृष्टि प्रीता को खून देने में कामयाब हो पाएगी या नहीं? क्या जूस के कारण खुद सृष्टि हो जाएगी बेहोश? क्या करण को पता चलेगा प्रीता के बारे में, क्या करण बचा पाएगा प्रीता को? तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।

बता दें कि हाल ही में कुंडली भाग्य शो ने अपने 500 एपिसोड पूरे किये हैं। इस शो के स्टार्स और क्रू मेंबर्स ने इस खास मौके का जश्न मनाया था। स्टार्स के सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर भी सामने आए थे।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)