Kundali Bhagya: शो ‘कुंडली भाग्य’ दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है। आए दिन इस शो में कुछ न कुछ ऐसा होता है जो कि दर्शकों को खुद से जोड़े रखता है। अब ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता की जान खतरे में है ही साथ ही सृष्टि की जान पर भी आफत आने वाली है। जी हां, शो में दिखाया जाएगा कि प्रीता अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। तो वहीं उसे खूनकी जरूरत पड़ती है। ऐसे में उसकी बहन वहां पहुंच जाती है। सरला सृष्टि को सब कुछ रोते हुए बताती है।

डॉक्टर्स कहते हैं कि प्रीता को खून की जरूरत है। ऐसे में सृष्टि प्रीता के लिए खून देती है। लेकिन शर्लीन अब नई चाल चलने के लिए तैयार हो जाती है। शर्लीन कहती है कि वह किसी भी कीमत पर प्रीता को बचने नहीं देगी। ऐसे में वह प्रीता को मारने के लिए खुद अस्पताल पहुंच जाती है।

यहां अब शो में दिखाया जाएगा कि जब प्रीता बेहोशी की हालत में होगी तब शर्लीन उसके रूम में जाकर प्रीता को मारने की कोशिश करेगी। तो वहीं दूसरी तरफ दोहरी चाल चलते हुए वह अपने एक आदमी को सृष्टि के रूम पर भेजेगी। शर्लीन कहेगी कि सृष्टि के जूस में दवा मिला दो। इससे अब शर्लीन सृष्टि की जिंदगी में भी मौत बनकर आने की तैयारी कर रही है।

बता दें, शो इस वक्त काफी दिलचस्प मोड़ पर आ खड़ा हुआ है। प्रीता ने अपनी मां सरला को बचाने के लिए जीतोड़ कोशिश की। तो वहीं उसकी मां उसे नाजुक हालत में अस्पताल लेकर आई और एडमिट कराया। उधर, करण प्रीता पर काफी नाराज है, क्योंकि उसे लगता है कि प्रीता वक्त पर नहीं आई और शर्लीन उनके घर की बहू बन गई। लेकिन वह ये नहीं जानता कि प्रीता किस मुसीबत से जूझ रही थी और अब वह अस्पताल में भर्ती है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)