Kundali Bhagya: शो कुंडली भाग्य में इस वक्त काफी हाई वोल्टेज ड्रामा दिखाया जा रहा है। कुंडली भाग्य में शर्लीन उस अस्पताल में पहुंच जाती है जहां प्रीता एडमिट है। इससे पहले शर्लीन अपने एक आदमी को प्रीता को खत्म करने के लिए कमांड देती है। लेकिन वह अपने इरादों में चूक जाता है। ऐसे में शर्लीन उसे सुनाते हुए कहती है कि तुमसे एक काम नहीं हो पाया। फिर वह खुद इस काम को करने के लिए अस्पताल जाती है।
दरअसल, घर में शादी का माहौल है। दादी लड़की वालों को कहती है कि यहां अब कोई भी नहीं बचा है। ऐसा न हो कि लूथरा परिवार बुरा मान जाए। तभी शर्लीन दादी के पास जाती है और बोलती है कि दादी मुझे घर से बाहर एक काम करने जाना है। दादी हैरानी से पूछती है कि कहां जाना है? शर्लीन कहती है कि मुझे कुलदेवी के मंदिर जाना है। वह बहाना लगाती है और कहती है- ‘मैंने प्रण लिया था कि जैसे ही मेरी शादी ऋषभ जी से होगी तो मैं कुल देवी के मंदिर जाऊंगी। वो भी बिलकुल अकेले मेरे साथ कोई और नहीं जा सकता।’
जहां राखी आंटी ऐसी बहू पाकर खुश है, वहीं करण नाराज है प्रीता से कि उसकी वजह से शर्लीन उनके घर की बहू बन गई। अब शर्लीन अस्पताल पहुंचती है वह राज को कहती है कि सबसे पहले वह सरला और सृष्टि को बेहोश कर दे और फिर वह प्रीता को जान से मार देगी। इस बीच सृष्टि के जूसवाले ग्लास में नींद की गोलियां मिला दी जाती हैं। इसके बाद सृष्टि पर बेहोशी का असर होने लगता है। तो वहीं सरला भी बेहोश हो जाती है।
अब शर्लीन प्रीता के पास पहुंचती है। वह बेहोश प्रीता पर गुस्सा निकालते हुए कहती है- ‘बहुत शौक है ना तुमको मेरा भांडा फोड़ने का। अब देखो.. मैं तुम्हें कैसे मारती हूं, अब किसका भांडा फोड़ोगी?’ इसके बाद शर्लीन प्रीता का गला दबा देती है और साथ ही वह पृथ्वी को फोन करती है। प्रीता इस बीच आंख खोलकर देखती है कि उसे कौन मार रहा है। लेकिन तब तक वह अपनी सांसें छोड़ने लगती है। अब आगे शो में क्या होगा? क्या प्रीता का अस्तित्व खत्म हो जाएगा? जानने के लिए देखते रहें कुंडली भाग्य।