kundali Bhagya 5 August 2019 Serial Preview: जी टीवी के शो कुंडली भाग्य में रोमांचक मोड़ आया है। शो में इन दिनों प्रीता-पृथ्वी की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है। हालांकि फैन्स प्रीता-पृथ्वी को नहीं बल्कि करण-प्रीता को एक साथ देखना चाहते हैं। बीते दिनों शो में आपने देखा कि करण प्रीता को मैसेज कर पृथ्वी संग शादी करने से मना करता है। वहीं प्रीता की बहन सृष्टि भी उसे शादी करने से रोकती है। हालांकि प्रीता ने फैसला लिया है कि वह पृथ्वी संग शादी करके रहेगी। ऐसे में करण ने प्रीता-पृथ्वी की शादी को रोकने के लिए एक खास प्लान बनाया है।

कुंडली भाग्य में सोमवार को दिखाया जाएगा कि पृथ्वी-प्रीता मंडप पर शादी की रस्मों को अदा कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हैं, तभी करण की एंट्री हो जाती है। हालांकि करण पर प्रीता की नजर नहीं पड़ती है। शो में आने वाले ट्विस्ट को लेकर कहा जा रहा है कि करण प्रीता की शादी में बड़ा बवाल करने वाला है। खबरों की मानें तो करण पृथ्वी की जगह खुद प्रीता संग शादी करेगा। इसके लिए उसने पृथ्वी का किडनैप कराने की प्लानिंग की है। हालांकि इन खबरों पर कितनी सच्चाई है यह आने वाला वक्त बताएगा।

वहीं बीते दिनों शो में दिखाया गया है कि प्रीता की मां सरला उससे पूछती है कि वह क्या पृथ्वी संग शादी करने से खुश है? हालांकि प्रीता अपनी मां से सच छिपाते हुए हां में जवाब देती है। वहीं बिजी भी प्रीता से कहती है कि यदि वह पृथ्वी से शादी करने के लिए तैयार नहीं है तो वह उसे शादी से भगा देंगी। ऐसे में आने वाले एपिसोड के लिए दर्शक उत्साहित हैं। कुंडली भाग्य के अपडेट्स के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।