kundali Bhagya 19 August Spoiler Update: जी टीवी के शो ‘कुंडली भाग्य’ में इन दिनों ड्रामे का तड़का लग रहा है। सीरियल इस वक्त प्रीता और करण की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है। करण-प्रीता की शादी को लेकर उत्साहित फैन्स को आने वाले वीक में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स का तड़का देखने को मिलेगा। दरअसल करण ने पृथ्वी का किडनैप कर चुपके से प्रीता संग शादी रचाने का प्लान बनाया था। लेकिन पृथ्वी को होश आने वह भी करण का प्रीता के सामने पर्दाफाश करने का फैसला करता है।
शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि पृथ्वी को होश आने के बाद वह कहता है कि करण ने उसे जानबूझकर बेहोश कर प्रीता संग शादी की साजिश रची थी। ऐसे में पृथ्वी भी करण की तरह ही प्लान बनाकर उसे मात देने का फैसला करता है। पृथ्वी अपना लुक बदलता है और शादी में सरदार बनकर जाता है। वहीं दूसरी ओर करण और प्रीता शादी के मंडप पर रस्मों को अदा कर रहे होते हैं। ऐसे में आने वाले एपिसोड को लेकर दर्शक उत्साहित हैं कि आखिर कैसे पृथ्वी प्रीता-करण की शादी को रोकेगा? करण की सच्चाई सामने आने पर प्रीता कैसे करेगी रिएक्ट?
वहीं शो में अपने नये लुक के बारे में एक्टर संजय गंगनानी (पृथ्वी) ने कहा, ”प्यार में लोग क्या-क्या नहीं करते। मैंने तो सिर्फ अपना हुलिया बदला है। मैं शो में जल्द ही सरदार बनकर आऊंगा, जो करण से अपना बदला लेगा। दर्शकों को इस एपिसोड में प्यार के लिए जंग और नफरत दोनों देखने को मिलेगी। सरदार का लुक काफी अलग और दिलचस्प है। अभी के लिए मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि दुल्हन हम ले जाएंगे।”
बता दें कि शो के नए ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि शर्लिन ने करण (जिसे वह पृथ्वी समझ रही है) और प्रीता की शादी को तोड़ने के लिए प्रीता पर चोरी का इल्जाम लगाया है। नेकलेस चोरी के इल्जाम में पुलिस प्रीता को गिरफ्तार करने वाली है। हालांकि इसी बीच करण की मां राखी प्रीता की मदद के लिए आगे आ जाती हैं।