शो कुंडली भाग्य में ‘ऋषभ लूथरा’ का किरदार निभाने वाले एक्टर मनित जौरा ने शो से क्विट कर दिया है। एक्टर करीब 4 साल तक शो कुंडली भाग्य के साथ जुड़े रहे थे। ऐसे में मनित के फैंस इस खबर से काफी मायूस हुए हैं। इसके चलते उनके फैंस सोशल मीडिया पर लगातार एक्टर से शो छोड़ने की वजह पूछ रहे थे। इस अब मनित ने अपने फैंस को उनके सवालों का जवाब दिया है।
मनित ने कहा कि ‘मैं केवल इतना कह सकता हूं कि वे डे वन से मुझे सपोर्ट करते आए हैं। मैं अब मेरे फैंस के खूबसूरत पोस्ट को सोशल मीडिया पर मिस करूंगा। मैंने कभी खुद को स्टार नहीं माना और मेरे चाहने वालों ने मुझे स्टार बनाया है।’
एक्टर ने आगे कहा- ‘मुझे पता है शो छोड़ने के बाद मैं अपने कुछ फैंस भी खो दूंगा। कुछ लोगों को बुरा लगगा, प्लीज रुकिए। मैंने अपनी जिंदगी एंटरटेनमेंट के नाम की हुई है। ऐसे में अब आने वाले दिनों में एक दम सही जगह कदम रखूंगा, सही फैसले लूंगा। ताकि मेरे फैंस का प्यार ऐसे ही बरकरार रहे।’
शो में अपनी जर्नी को लेकर एक्टर मनित ने कहा- ‘मेरी जर्नी काफी हॉलिस्टिक रही है। मुझे किसी भी चीज का कोई पछतावा नहीं है। मैं खुश हूं कि जिस तरह से यूं अचानक खत्म हुआ है। मैं एकता मैम के साथ हमेशा से काम करना चाहता था। मैंने उनके साथ 4 शोज किए हैं।’
उन्होंने आगे कहा- जितना प्यार मुझे मिला, जितना सम्मान और बढ़ावा मुझे ऋषभ बनकर मिला, वो मेरे लिए प्राइसलेस है। मेरे दिल में कोई हार्ड फीलिंग्स नहीं है, हमारे बीच प्यार कहीं नहीं गया है। मैंने सेंसेबली और पोलाइटली अपने प्वॉइंट्स टीम के आगे रखे। उन्होंने मेरी बात मानी और मेरे फैसले को स्वीकार किया। मैंने यहां बहुत सारे नए दोस्त बनाए। यह मेरे लिए एक बहुत अच्छी और मजेदार राइड थी। बता दें, हाल ही में इस शो में प्रीता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या शादी के बंधन में बंधी हैं। श्रद्धा आर्या ने राहुल नागल के साथ 16 नवंबर को धूमधाम से ब्याह रचाया था। श्रद्धा ने ये भी बताया कि शादी के बाद एक्ट्रेस लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहेंगी।